कंपनियां

L&T Q2 Results: 45% बढ़ा लार्सन एंड टुब्रो का नेट मुनाफा, कंसोलिडेटेड इनकम 52,157 करोड़ रुपये पहुंची

L&T ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 2,228.97 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 31, 2023 | 8:16 PM IST

इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 44.5 प्रतिशत बढ़कर 3,222.63 करोड़ रुपये हो गया।

एलएंडटी ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 2,228.97 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

कंपनी की एकीकृत आय (कंसोलिडेटेड इनकम) जुलाई-सितंबर 2023 के दौरान बढ़कर 52,157.02 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहली की इसी अवधि में 43,501.14 करोड़ रुपये थी।

एलएंडटी ने एक बयान में कहा, ’30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने 3,223 करोड़ रुपये का एकीकृत कर पश्चात लाभ (PAT) दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 45 प्रतिशत अधिक है।’

First Published : October 31, 2023 | 8:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)