कंपनियां

L&T Q1 Results: Q1 में ₹3,617 करोड़ का तगड़ा मुनाफा, ₹94,453 करोड़ के नए ऑर्डर से मिली जबरदस्त बढ़त

Q1 में कंपनी की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस भी स्थिर रही। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट, यानी EBITDA, 12.5% बढ़कर 6,318 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 5,615 करोड़ रुपये था।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- July 29, 2025 | 6:42 PM IST

देश की सबसे बड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में शानदार प्रदर्शन किया है। मंगलवार, 29 जुलाई को कंपनी ने बताया कि उसका मुनाफा बीती तिमाही 30% बढ़कर 3,617 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 2,786 करोड़ रुपये था। मुंबई की इस कंपनी ने अपनी ऑपरेशनल आय में भी 15% की बढ़ोतरी दर्ज की, जो इस बार 63,679 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 55,120 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस भी स्थिर रही। बीती तिमाही कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट, यानी EBITDA, 12.5% बढ़कर 6,318 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 5,615 करोड़ रुपये था। हालांकि, ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में थोड़ी कमी आई और यह 10.2% से घटकर 9.92% हो गया।

Also Read: NSE Q1 Results: पहली तिमाही में एक्सचेंज को 10% की बढ़ोतरी के साथ ₹2,924 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

94,453 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले

L&T ने इस तिमाही में ग्रुप लेवल पर 94,453 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए। इन ऑर्डर में थर्मल BTG, रिन्यूएबल एनर्जी, पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, हाइडल, नॉन-फेरस मेटल्स, हाइड्रोकार्बन के ऑफशोर और ऑनशोर बिजनेस, साथ ही कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इनमें से 48,675 करोड़ रुपये के ऑर्डर इंटरनेशनल मार्केट से आए, जो कुल ऑर्डर का 52% हिस्सा हैं।

30 जून, 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 6,12,761 करोड़ रुपये का हो गया है, जो मार्च 2025 की तुलना में 6% ज्यादा है। इस ऑर्डर बुक में 46% हिस्सा इंटरनेशनल ऑर्डर का है। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय में भी इंटरनेशनल रेवेन्यू का बड़ा योगदान रहा। 32,994 करोड़ रुपये की इंटरनेशनल आय कुल रेवेन्यू का 52% हिस्सा थी।

इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स सेगमेंट में कंपनी ने 41,024 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए, जो पिछले साल की तुलना में 2% ज्यादा है। कंपनी का फोकस अपने बड़े ऑर्डर बुक को समय पर पूरा करने, नए बिजनेस को बढ़ाने और उभरते अवसरों का फायदा उठाने पर है। कंपनी ने कहा कि वह अपने डायवर्स बिजनेस पोर्टफोलियो और मल्टी-जियोग्राफी प्रेजेंस के जरिए प्रॉफिटेबल ग्रोथ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

L&T के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एसएन सुब्रह्मण्यन ने नतीजे पर कहा, “इस तिमाही में हमने सभी फाइनेंशियल पैरामीटर्स पर अच्छा प्रदर्शन किया है। ग्रुप लेवल पर हमने पहली तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा ऑर्डर इनफ्लो दर्ज किया। प्रॉफिट और लॉस के सभी पैरामीटर्स में सुधार हुआ है और रिटर्न रेशियो भी बढ़ा है। हमारा 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर बुक इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में हमारी मजबूत पकड़ का सबूत है।”

L&T के शेयर आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 1.92% की बढ़त के साथ 3,488 रुपये पर बंद हुए।

First Published : July 29, 2025 | 6:18 PM IST