इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने शुक्रवार को कहा कि उसके बोर्ड ने विभिन्न ऋण आधारित इंस्ट्रूमेंटों के माध्यम से 12,000 करोड़ रुपये तक राशि जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। कंपनी ने सुब्रमण्यम सरमा को डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और कंपनी का प्रेसिडेंट नियुक्त किया है।
शुक्रवार को L&T के बोर्ड ने 12,000 करोड़ रुपये तक के लॉन्गटर्म कर्ज के लिए मंजूरी दी, जिसमें बाहरी कमर्शियल उधारी, टर्म लोन, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स या कोई अन्य उपयुक्त इंस्ट्रूमेंट शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा, L&T ने सुब्रमण्यम सरमा, जो पहले कंपनी के ऊर्जा विभाग के Whole-Time डायरेक्टर और प्रेसिडेंट थे, उन्हें 2 अप्रैल से कंपनी का डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रेसिडेंट नियुक्त करने की घोषणा की है। यह नियुक्ति फरवरी 2028 तक रहेगी।
दिन की शुरुआत में L&T ने अपनी बिल्डिंग्स और फैक्ट्रीज (B&F) वर्टिकल के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट जीता है। कंपनी ने बताया कि यह ऑर्डर ब्रिगेड ग्रुप से है और इसकी कीमत 2,500 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये के बीच है। इस प्रोजेक्ट के तहत हैदराबाद और चेन्नई में आवासीय और वाणिज्यिक टावर्स बनाए जाएंगे। प्रेस रिलीज के अनुसार, यह L&T के लिए एक निजी ग्राहक से मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा आवासीय प्रोजेक्ट है।