कंपनियां

LIC New MD: तबलेश पांडेय के हाथों में LIC की कमान, लेंगे बी सी पटनायक की जगह

Published by
भाषा
Last Updated- March 14, 2023 | 5:12 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने तबलेश पांडेय को अपना प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है। वर्तमान में तबलेश कंपनी में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

LIC ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उनकी नियुक्ति एक अप्रैल, 2023 से प्रभावी होगी। पांडेय, वर्तमान प्रबंध निदेशक बी सी पटनायक की जगह लेंगे।

LIC में मौजूदा समय में कुल चार प्रबंध निदेशक हैं। एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, ‘LIC के कार्यकारी निदेशक तबलेश पांडे को एक अप्रैल, 2023 को या उसके बाद से पटनायक के स्थान पर प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है।’

First Published : March 14, 2023 | 5:12 PM IST