Representative Image
Flipkart Layoffs: Walmart के स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) के कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। कंपनी जल्द ही लगभग 1500 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाल सकती है।
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने एम्प्लॉइज का परफॉर्मेंस रिव्यू कर रही है जिसे मार्च-अप्रैल तक पूरा करने की संंभावना है। इसी आधार पर कंपनी कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है।
बता दें कि कंपनी अपने टोटल वर्कफोर्स की संखया से करीब 5-7 फीसदी कटौती करने वाली है।
यह भी पढ़ें : एयर इंडिया-विस्तारा का विलय 2025 तक होगा
Flipkart कथित तौर पर प्रॉफिटेबल बने रहने के लिए ऐसा कदम उठाने वाली है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लिपकार्ट ने फिलहाल नियुक्तियां भी रोक दी हैं। साथ ही कॉस्ट कंटिंग के लिए कंपनी ने पिछले साल से नए कर्मचारियों का अपॉइंटमेंट भी नहीं किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लिपकार्ट की इस छंटनी का असर फैशन पोर्टल Myntra में काम करने वाले कर्मचारियों पर नहीं होगा।
हालांकि, कंपनी ने छंटनी की खबर को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। बता दें कि कंपनी पहले भी एम्प्लॉइज के परफॉर्मेंस के आधार पर छंटनी कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : EV चार्जिंग बाजार में 35 फीसदी भागीदारी चाहती है एवर
ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट (Flipkart) की सब्सिडियरी कंपनी फ्लिपकॉर्ट इंटरनेट (Flipkart Internet) ने वित्त वर्ष-23 में 14,845 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले 42 फीसदी ज्यादा है। बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफ्लर (Tofler) ने बताया कि फ्लिपकॉर्ट के मार्केटप्लेस ऑर्म यानी फ्लिपकॉर्ट इंटरनेट के कुल घाटे में 9 फीसदी की कमी आ गई और अब यह अब कम होकर 4,026 करोड़ रुपये हो गया।