टेक-ऑटो

EV चार्जिंग बाजार में 35 फीसदी भागीदारी चाहती है एवर

एवर ने खुलासा किया है कि अब तक उसने इ​क्विटी के जरिये 25 करोड़ और ऋण से 16 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- January 08, 2024 | 11:17 PM IST

ईवी चार्जिंग समाधान प्रदाता एवर ने अगले 2-3 साल में वाणिज्यिक वाहन चार्जिंग बाजार में 35 प्रतिशत भागीदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने 2024 के अंत तक 250-300 करोड़ रुपये के निवेश से यह लक्ष्य हासिल करने की योजना बनाई है।

इस समय करीब 10 प्रतिशत की बाजार भागीदारी वाली एवर दैनिक आधार पर करीब 1,500 इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करती है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या इस समय करीब 25,000 है।

एवर ने खुलासा किया है कि अब तक उसने इ​क्विटी के जरिये 25 करोड़ और ऋण से 16 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस तरह से उसने अब तक 41 करोड़ रुपये जुटाए हैं। फिलहाल मिड-2024 सीरीज ए फंडिंग राउंड में शामिल कंपनी अतिरिक्त 30-35 करोड़ रुपये जुटाने की योजना पर काम कर रही है।

Also read: बिक्री के लिहाज से 2023 शानदार रहा मगर कारों का स्टॉक 75 फीसदी ज्यादा

विस्तार योजनाओं के मद्देनजर कंपनी ने 2024 के अंत तक इ​क्विटी से 160 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

एवर के सह-संस्थापक चंद्रेश सेठिया ने कहा, ‘प्रतिस्प​र्धियों के विपरीत एवर अपना स्वयं का हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर विकसित करती है, जिससे परिचालन लागत कम आती है और विश्वसनीयता बढ़ती है। यही भरोसा उबर की भारतीय इकाई, एवरेस्ट फ्लीट जैसे प्रमुख ग्राहकों के लिए मुख्य आकर्षण रहा है।

First Published : January 8, 2024 | 11:14 PM IST