facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

महिलाओं की गोद में लैपटॉप

Last Updated- December 05, 2022 | 4:26 PM IST

आज महिलाएं हर क्षेत्र में हैं। जहां एक ओर वे कार चलाना जानती हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी उंगलियां बड़ी तेजी के कंप्यूटर की बोर्ड पर चलती हैं। ऐसे में कार से ले कर कंप्यूटर कंपनियां महिला वर्ग पर तेज नजरें गाढ़े बैठीं हैं। अभी हाल ही में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचपी (ह्यूलेट-पैकर्ड) ने महिलाओं के लिए खास हल्के और पतले लैपटॉप बाजार में उतारने की घोषणा की है।
एचपी एशिया महाद्वीप और जापान के मार्केटिंग- एसएमबी और टीक्यूएस (टोटल कस्टमर एक्सपीरियंस, क्वालिटी और सर्विसेस) के उपाध्यक्ष, डेनिस मार्क का। ‘इस वर्ष हम महिलाओं और युवाओं को ध्यान में रखते हुए खास लैपटॉप की शृंखला बाजार में लाने वाले हैं।’
आमतौर पर महिलाएं हल्के और पतले उपकरणों को पसंद करती हैं, जिससे उन्हें घूमने-फिरने और ऑफिस में उठाने में तकलीफ न हो। इसलिए महिलाओं के लिए खास लैपटॉप, कंप्यूटर बाजार में एक बड़ी संभावना के रूप में नजर आ रहे हैं।
एचपी ने इससे पहले अपना लिमिटेड एडिशन लैपटॉप नोटबुक ‘वर्व’ लॉन्च किया है। मार्क का कहना है कि कंपनी की मार्केटिंग नीतियां भी काफी अलग हैं। हम महिलाओं और युवाओं तक पहुंचने के लिए इंटरनेट विज्ञापनों का सहारा लेंगे। और उम्मीद है कि यह उत्पाद तीन महीने में बाजार में उपलब्धहो जाए। यह लैपटॉप एचपी के नाम से ही मिलेगा न कि कॉम्पैक के बैनर तले, इसलिए इनकी कीमत भी उसी अनुसार होगी।
महिलाओं के लैपटॉप के बाजार में एचसीसएल कंपनी भी मैदान में है। जनवरी के अंत में कंपनी ने भारतीय बाजार में ‘माईलीप’ नाम से लैपटॉप पेश किया है। यह लैपटॉप दो सीरीज एक्स और वाई में उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार यह लैपटॉप 1 किलोग्राम से भी हल्का है और इसका डिजाइन महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है। माईलीप की एक्स सीरीज में तो लैपटॉप का बाहरी रंग भी लड़कियों को पसंद आने वाले गुलाबी, हरा और संतरी आदि रखा गया है। एक्स सीरीज लैपटॉप की कीमत लगभग 14 हजार रुपये और वाई सीरीज लैपटॉप की कीमत लगभग 21 हजार रुपये है।
जहां एक तरफ लैपटॉप बाजार का बाजार गर्माया हुआ है है, वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के रूप में बाजार को एक और नई दिशा हाथ लग रही है, जिसमें तकनीक के साथ ही लैपटॉप का हल्का और खूबसूरत होना बेहद मायने रखता है। महिलाओं के इस बाजार को और भी भूनाने के लिए कंपनियां कीमतों को कम से कम रखने में ही विश्वास रखती हैं। लेकिन एचसीएल की तरह एचपी कम कीमतों पर ही रजामंद नहीं है। डेनिस मार्क के अनुसार, ‘हम उच्च गुणवत्ता उत्पाद में विश्वास रखते हैं। कीमतों को कम करने के लिए हम अपने उत्पाद की विशेषताओं से समझौता नहीं कर सकते। हम एक ब्रांड हैं, जो कि कीमत से ज्यादा जरूरी है।’

First Published - March 4, 2008 | 8:10 PM IST

संबंधित पोस्ट