कंपनियां

कुलमीत बावा को SAP में मिली प्रोन्नति, मुख्य राजस्व अधिकारी का संभालेंगे पद

अपनी नई भूमिका में बावा सैप की कृत्रिम मेधा, डेटा तथा एनालिटिक्स, स्वचालन तथा एकीकरण सहित दुनिया भर में सैप बीटीपी का वृद्धि संबंधी काम संभालेंगे।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 12, 2024 | 11:34 PM IST

जर्मनी की प्रौद्योगिकी कंपनी सैप ने अपने भारतीय उपमहाद्वीप के प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक कुलमीत बावा को प्रोन्नत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर का अधिकारी बनाया है। वह अब सैप बिजनेस टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म (सैप बीटीपी) के मुख्य राजस्व अधिकारी बनाए गए हैं। बावा फरवरी तक अपनी मौजूदा भूमिका में बने रहेंगे तब तक सैप इंडिया अपने नए अधिकारी का चुनाव कर लेगी।

अपनी नई भूमिका में बावा सैप की कृत्रिम मेधा, डेटा तथा एनालिटिक्स, स्वचालन तथा एकीकरण सहित दुनिया भर में सैप बीटीपी का वृद्धि संबंधी काम संभालेंगे।

सैप के मुख्य व्यवसाय अधिकारी क्लाउडियो मुरुजाबल ने कहा, ‘कुलमीत के पास व्यवसायों को ‘क्लाउड’ परिवर्तन के जरिये नए अवसर तलाशने, उनके डेटा को अनुकूलित करने और बिजनेस एआई के साथ नवाचार करने में मदद करने का व्यापक अनुभव है। मैं कुलमीत के इन कौशलों को दुनिया भर के ग्राहकों तक पहुंचाने की भूमिका में आने को लेकर उत्साहित हूं।’

First Published : January 12, 2024 | 11:34 PM IST