कंपनियां

केकेआर और पीएसपी ने किया लाइटहाउस लर्निंग में निवेश, स्कूल नेटवर्क का विस्तार करने पर जोर

लाइटहाउस ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे उसके विस्तार को बढ़ावा मिल रहा है

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 25, 2025 | 10:54 PM IST

मौजूदा निवेशक केकेआर ने कनाडा के पब्लिक सेक्टर पेंशन इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीएसपी इन्वेस्टमेंट्स) के साथ मिलकर लाइटहाउस लर्निंग ग्रुप (जो पहले यूरोकिड्स इंटरनैशनल था) में निवेश किया है। इस नवीनतम फंडिंग का उपयोग प्रमुख शहरों में लाइटहाउस लर्निंग के स्कूल नेटवर्क का विस्तार करने, उसकी शिक्षण और तकनीकी क्षमताओं को मजबूत करने और उसके प्लेटफॉर्म पर परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए किया जाएगा। लाइटहाउस ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे उसके विस्तार को बढ़ावा मिल रहा है।

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि केकेआर ने 2019 में कंपनी में शुरुआती निवेश किया था। वह अपनी बड़ी हिस्सेदारी बनाए रखेगा और वृद्धि को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। केकेआर ने यह निवेश मुख्य रूप से अपने एशियन फंड-4 और केकेआर प्रबंधित अन्य पूंजी से किया है।

लाइटहाउस लर्निंग यूरोकिड्स, कंगारू किड्स, यूरोस्कूल, बिलाबॉन्ग हाई इंटरनैशनल, सेंटर पॉइंट ग्रुप ऑफ स्कूल्स और हेरिटेज एक्सपीरियंसल जैसे प्रमुख प्रीस्कूल और के-12 ब्रांड संचालित करता है। वह देश भर में 1,850 से ज्यादा प्रीस्कूल और 60 के-12 स्कूलों के माध्यम से प्रतिदिन 1,90,000 छात्रों को सेवा प्रदान करता है।

समूह ने खुद के दम पर और अधिग्रहणों के माध्यम से अपना विस्तार किया है और बेंगलूरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र जैसे प्रमुख इलाकों में अपनी उपस्थिति मजबूत की है।

First Published : November 25, 2025 | 10:45 PM IST