facebookmetapixel
Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटीसोने ने रचा इतिहास: 5,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसाघरेलू मांग पर बड़ा दांव: JSW Steel का FY31 तक ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का प्लानRepublic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड में असम की झांकी में अशारिकांडी की टेराकोटा शिल्प परंपरा की झलक 

अदाणी ग्रुप को लगा झटका, केन्या की अदालत ने एयरपोर्ट का जिम्मा संभालने से रोका

बिल्ड-ऑपरेट डील की शर्तों के तहत, भारतीय अरबपति गौतम अदाणी की कंपनी केन्या की सबसे बड़ी एविएशन फैसिलिटी और पूर्वी अफ्रीका के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे को अपग्रेड करेगी।

Last Updated- September 10, 2024 | 1:10 PM IST
Adani
Representative image

केन्या की एक अदालत ने अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड को 30 साल के लिए मुख्य हवाई अड्डे का संचालन करने की योजना पर रोक लगा दी है। अदालत ने कहा कि इस मामले पर फैसला होने तक योजना पर कोई काम नहीं होगा। यह आदेश हाई कोर्ट ने दिया है। कोर्ट ने अदाणी की प्राइवेट योजना पर किसी को भी कार्रवाई करने से मना किया है। यह जानकारी केन्या लॉ सोसाइटी की अध्यक्ष फेथ ओधिआम्बो ने दी है, जो इस केस में शामिल हैं।

अदाणी ग्रुप की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। केन्या मानवाधिकार आयोग और एक एनजीओ ने सरकार के राजधानी नैरोबी में जोमो केन्याटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को अदाणी को लीज पर देने के अधिकार को चुनौती दी है, क्योंकि उनका दावा है कि यह संविधान का उल्लंघन करता है। पार्टियों का तर्क है कि $1.85 बिलियन की यह डील केवल “अफोर्डेबल” नहीं है, बल्कि इससे नौकरी जाने का खतरा भी है और यह जनता को संकट में डाल सकता है। उनका मानना है कि केन्या बिना 30 साल के लिए लीज पर दिए भी इसे डेवलप करने और रकम जुटाने में सक्षम है।

बिल्ड-ऑपरेट डील के तहत अदाणी करेगी हवाई अड्डे का उन्नयन

बिल्ड-ऑपरेट डील की शर्तों के तहत, भारतीय अरबपति गौतम अदाणी की कंपनी केन्या की सबसे बड़ी एविएशन फैसिलिटी और पूर्वी अफ्रीका के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे को अपग्रेड करेगी। इसके साथ ही कंपनी एक दूसरा रनवे और एक नया पैसेंजर टर्मिनल भी बनाएगी। सरकार ने इस डील का बचाव किया है और कहा है कि एयरपोर्ट अपनी क्षमता से ज्यादा भरा हुआ है और इसमें तुरंत सुधार की ज़रूरत है।

अदाणी एयरपोर्ट: भारतीय हवाई यातायात का बड़ा हिस्सा

एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति द्वारा नियंत्रित अदाणी एयरपोर्ट के पास 8 हवाई अड्डे हैं, जो टॉप-10 व्यस्त भारतीय घरेलू रूट्स पर स्थित हैं। इन हवाई अड्डों का भारतीय हवाई यातायात में 23% हिस्सा है और ये कुल पैसेंजर बेस के 20% लोगों को सेवा देते हैं। ये एयरपोर्ट्स अच्छे से ऑपरेट हो रहे हैं।

First Published - September 10, 2024 | 9:59 AM IST

संबंधित पोस्ट