कामत खोलेगी नासिक में होटल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:43 AM IST

देश में तेजी से बढ़ रहे होटल कारोबार समूहों में शुमार कामत होटल्स (इंडिया) लिमिटेड (केएचआईएल) ने नासिक में एक लक्जरी होटल खोलने की योजना बनाई है।


कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2008-09 के लिए 200 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य निर्धारित किया है। कंपनी के एक अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘अगले कुछ वर्षों में औद्योगिक विकास के लिहाज से नासिक में अपार संभावनाएं हैं।

मुंबई और पुणे से इसकी नजदीकी भी इसकी एक विशेषता है। इसके अलावा प्रचुर मात्रा में जलापूर्ति, अबाधित बिजली, कुशल श्रम, अच्छी जलवायु आदि नासिक की प्रमुख विशेषताएं हैं। इन सब तथ्यों पर विचार करते हुए कंपनी ने वीआईटीएस ब्रांड के तहत नासिक में लक्जरी होटल खोलने का फैसला किया है।’

अधिकारी ने कहा, ‘हम इस शहर में होटल के लिए अच्छी जगह तलाश रहे हैं। नासिक में खोले जाने वाले इस होटल में तकरीबन 80 कमरे होंगे और हमें उम्मीद है कि यह अगले 12 महीने में शुरू हो जाएगा।’ फिलहाल केएचआईएल के पूरे देश में 32 रेस्तरां और होटल हैं जिनमें कमरों की कुल संख्या तकरीबन 2500 है।

First Published : July 8, 2008 | 12:32 AM IST