facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

वेतन और भत्ते के मोर्चे पर नीलकणी से आगे जूनियर

Last Updated- December 06, 2022 | 9:02 PM IST

इन्फोसिस के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले 5 अधिकारियों की फेहरिस्त में इस बार नंदन नीलकणी, एस. गोपालकृष्णन और एस. डी. शिबूलाल के नाम नदारद हैं।


इस दिग्गज आईटी कंपनी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2008 में बी. जी. श्रीनिवास, अशोक वेमुरी और टी. वी. मोहनदास पई सर्वाधिक वेतन पाने वाले अधिकारी रहे।कंपनी के निर्माण व्यवसाय के उपाध्यक्ष एवं प्रमुख श्रीनिवास को कुल तकरीबन 3 करोड़ रुपये का पैकेज प्राप्त हुआ जिसमें तकरीबन 1.6 करोड़ रुपये वेतन, 1 करोड़ रुपये बोनस और इंसेटिव के तौर पर शामिल हैं।


इस पैकेज में दीर्घावधि लाभ से हासिल होने वाली लगभग 34.4 लाख रुपये की राशि भी शामिल है। बैंकिंग एवं पूंजी बाजार की व्यापार इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रमुख अशोक वेमुरी को सालाना पैकेज के तौर पर तकरीबन 2.8 करोड़ रुपये मिले। इसमें तकरीबन 1.57 करोड़ रुपये वेतन, 1.17 करोड़ रुपये बोनस और इंसेंटिव तथा अन्य भत्ते हैं।

First Published - May 3, 2008 | 12:54 AM IST

संबंधित पोस्ट