facebookmetapixel
निप्पॉन लाइफ इंडिया की इकाई में हिस्सा लेगी DWS, वैकल्पिक निवेश प्लेटफॉर्म के विस्तार की तैयारीकमजोर प्रदर्शन से स्मार्ट बीटा फंड्स की चमक फीकी, निवेशकों का भरोसा घटाIPO नियमों में बदलाव का सेबी का प्रस्ताव, प्री-आईपीओ गिरवी शेयरों के लॉक-इन नियम में होगा सुधारफ्लेक्सीकैप व गोल्ड ईटीएफ बने पसंदीदा, मिड और स्मॉलकैप फंड्स की चमक पड़ी फीकीS&P Global का अनुमान: वित्त वर्ष 26 में असुरक्षित ऋणों में बढ़ेगा दबाव और फंसेगा अधिक धनSBI दो साल में पूरा करेगा कोर बैंकिंग सिस्टम का आधुनिकीकरण, डिजिटल बैंकिंग को मिलेगी नई दिशादो दशक बाद देश में माइग्रेशन पर बड़ा सर्वे, नागरिकों के जीवन और आय पर असर का होगा आकलननिर्यात संवर्धन मिशन के तहत बनेगी कार्यान्वयन प्रक्रिया, MSME और निर्यातकों को मिलेगा नया समर्थनशिवराज सिंह चौहान ने पेश किया बीज विधेयक 2025 का मसौदा, किसानों के अधिकारों पर मचा विवादमहिन्द्रा और मैन्युलाइफ ने जीवन बीमा के क्षेत्र में संयुक्त उपक्रम स्थापित करने के लिए किया बड़ा समझौता

वेतन और भत्ते के मोर्चे पर नीलकणी से आगे जूनियर

Last Updated- December 06, 2022 | 9:02 PM IST

इन्फोसिस के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले 5 अधिकारियों की फेहरिस्त में इस बार नंदन नीलकणी, एस. गोपालकृष्णन और एस. डी. शिबूलाल के नाम नदारद हैं।


इस दिग्गज आईटी कंपनी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2008 में बी. जी. श्रीनिवास, अशोक वेमुरी और टी. वी. मोहनदास पई सर्वाधिक वेतन पाने वाले अधिकारी रहे।कंपनी के निर्माण व्यवसाय के उपाध्यक्ष एवं प्रमुख श्रीनिवास को कुल तकरीबन 3 करोड़ रुपये का पैकेज प्राप्त हुआ जिसमें तकरीबन 1.6 करोड़ रुपये वेतन, 1 करोड़ रुपये बोनस और इंसेटिव के तौर पर शामिल हैं।


इस पैकेज में दीर्घावधि लाभ से हासिल होने वाली लगभग 34.4 लाख रुपये की राशि भी शामिल है। बैंकिंग एवं पूंजी बाजार की व्यापार इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रमुख अशोक वेमुरी को सालाना पैकेज के तौर पर तकरीबन 2.8 करोड़ रुपये मिले। इसमें तकरीबन 1.57 करोड़ रुपये वेतन, 1.17 करोड़ रुपये बोनस और इंसेंटिव तथा अन्य भत्ते हैं।

First Published - May 3, 2008 | 12:54 AM IST

संबंधित पोस्ट