facebookmetapixel
निवेशकों पर चढ़ा SIP का खुमार, म्युचुअल फंड निवेश 2025 में रिकॉर्ड ₹3.34 लाख करोड़ पर पहुंचाICICI Pru Life Insurance Q3FY26 Results: मुनाफा 20% बढ़कर ₹390 करोड़, नेट प्रीमियम इनकम घटादिसंबर में रूस से तेल खरीदने में भारत तीसरे स्थान पर खिसका, रिलायंस ने की भारी कटौतीNPS में तय पेंशन की तैयारी: PFRDA ने बनाई हाई-लेवल कमेटी, रिटायरमेंट इनकम होगी सुरक्षितहर 5वां रुपया SIP से! म्युचुअल फंड्स के AUM में रिटेल निवेशकों का दबदबा, 9.79 करोड़ हुए अकाउंटBudget 2026 से पहले अच्छा मूवमेंट दिखा सकते हैं ये डिफेंस स्टॉक्स, एनालिस्ट ने कहा- BEL, HAL समेत इन शेयरों पर रखें नजरBSE ने लॉन्च किए 4 नए मिडकैप फैक्टर इंडेक्स, निवेशकों को मिलेंगे नए मौकेगिग वर्कर्स की जीत! 10 मिनट डिलीवरी मॉडल खत्म करने पर सहमत कंपनियां10 साल में कैसे SIP आपको बना सकती है करोड़पति? कैलकुलेशन से आसानी से समझेंबीमा सेक्टर में तेजी, HDFC लाइफ और SBI लाइफ बने नुवामा के टॉप पिक, जानिए टारगेट

ई-कॉमर्स में बड़ा दांव लगाएगी जेएसडब्ल्यू

Last Updated- December 11, 2022 | 3:47 PM IST

सज्जन जिंदल के नियंत्रण वाली जेएसडब्ल्यू ग्रुप वित्त वर्ष 2032 तक 20 अरब डॉलर की सकल व्यावसायिक वैल्यू (जीएमवी) के लक्ष्य के साथ जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स को बि​ल्डिंग मैटेरियल उद्योग में ई-कॉमर्स दिग्गज बनाने की तैयारी कर रही है।

दिसंबर 2021 में समूह की ई-कॉमर्स पहल के तौर पर शुरू की गई जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स उसके स्टील, सीमेंट और पेंट व्यवसायों के लिए अतिरिक्त वितरण इकाई है। भविष्य में इनमें से प्रत्येक सेगमेंट में कंपनियों का बड़ा हिस्सा जेएसडब्लयू वन से हासिल होने की संभावना है। लेकिन इससे थर्ड पार्टी ब्रांड भी जुड़े होंगे।

वित्त वर्ष 2032 तक 20 अरब डॉलर की जीएमवी के लक्ष्य में से जेएसडब्ल्यू उत्पादों का योगदान 65 प्रतिशत रहने की संभावना है, शेष भागीदारी गैर-जेएसडब्ल्यू की होगी। 

जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स के निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा, ‘हमारा मानना है कि यह समूह के लिए बेहद बड़ा बी2बी ई-कॉमर्स दांव होगा।’ जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स मौजूदा समय में दो व्यावसायिक खंडों में परिचालन करता है: बी2बी स्पेस में जेएसडब्ल्यू वन एमएसएमई प्लेटफॉर्म और बी2सी स्पेस में जेएसडब्ल्यू वन होम्स प्लेटफॉर्म्स।

जिंदल ने कहा कि व्यवसाय ने सालाना वृद्धि दर के संदर्भ में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था और अच्छी तेजी दर्ज की थी। उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 का समापन 3,000 करोड़ रुपये की जीएमवी के साथ होगा। वित्त वर्ष 2024 के लिए ल​क्षित जीएमवी 1 अरब डॉलर है।

एमएसएमई सेगमेंट और होम्स में परिचालन का दायरा देश के द​क्षिणी और प​श्चिमी हिस्सों तक सीमित है। जिंदल ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष के अंत तक हम पूरे द​क्षिण और प​श्चिम भारत को शामिल कर लेंगे और वित्त वर्ष 2024 के अंत तक पूरे देश में सेवाएं मुहैया कराएंगे।’

First Published - September 8, 2022 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट