facebookmetapixel
केंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में कम मुनाफा, ज्यादा कमाई: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलनUnion Budget 2026 से बड़ी उम्मीद, खपत बढ़ाने और MSMEs को रफ्तार देने पर हो जोर: निर्मल के. मिंडासुस्त शेयर बाजार के बीच 2025 में डीमैट खातों की रफ्तार आधी, 3.06 करोड़ पर सिमटी

ई-कॉमर्स में बड़ा दांव लगाएगी जेएसडब्ल्यू

Last Updated- December 11, 2022 | 3:47 PM IST

सज्जन जिंदल के नियंत्रण वाली जेएसडब्ल्यू ग्रुप वित्त वर्ष 2032 तक 20 अरब डॉलर की सकल व्यावसायिक वैल्यू (जीएमवी) के लक्ष्य के साथ जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स को बि​ल्डिंग मैटेरियल उद्योग में ई-कॉमर्स दिग्गज बनाने की तैयारी कर रही है।

दिसंबर 2021 में समूह की ई-कॉमर्स पहल के तौर पर शुरू की गई जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स उसके स्टील, सीमेंट और पेंट व्यवसायों के लिए अतिरिक्त वितरण इकाई है। भविष्य में इनमें से प्रत्येक सेगमेंट में कंपनियों का बड़ा हिस्सा जेएसडब्लयू वन से हासिल होने की संभावना है। लेकिन इससे थर्ड पार्टी ब्रांड भी जुड़े होंगे।

वित्त वर्ष 2032 तक 20 अरब डॉलर की जीएमवी के लक्ष्य में से जेएसडब्ल्यू उत्पादों का योगदान 65 प्रतिशत रहने की संभावना है, शेष भागीदारी गैर-जेएसडब्ल्यू की होगी। 

जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स के निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा, ‘हमारा मानना है कि यह समूह के लिए बेहद बड़ा बी2बी ई-कॉमर्स दांव होगा।’ जेएसडब्ल्यू वन प्लेटफॉर्म्स मौजूदा समय में दो व्यावसायिक खंडों में परिचालन करता है: बी2बी स्पेस में जेएसडब्ल्यू वन एमएसएमई प्लेटफॉर्म और बी2सी स्पेस में जेएसडब्ल्यू वन होम्स प्लेटफॉर्म्स।

जिंदल ने कहा कि व्यवसाय ने सालाना वृद्धि दर के संदर्भ में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था और अच्छी तेजी दर्ज की थी। उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 का समापन 3,000 करोड़ रुपये की जीएमवी के साथ होगा। वित्त वर्ष 2024 के लिए ल​क्षित जीएमवी 1 अरब डॉलर है।

एमएसएमई सेगमेंट और होम्स में परिचालन का दायरा देश के द​क्षिणी और प​श्चिमी हिस्सों तक सीमित है। जिंदल ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इस वित्त वर्ष के अंत तक हम पूरे द​क्षिण और प​श्चिम भारत को शामिल कर लेंगे और वित्त वर्ष 2024 के अंत तक पूरे देश में सेवाएं मुहैया कराएंगे।’

First Published - September 8, 2022 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट