कंपनियां

कर्नाटक में 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा जेएसडब्ल्यू समूह

जेएसडब्ल्यू समूह इस्पात, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा और सीमेंट जैसे क्षेत्रों में भारी निवेश करेगा, जिससे राज्य में औद्योगिक विकास और हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 11, 2025 | 10:16 PM IST

जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने आज फिर कर्नाटक के लिए अपनी गहरी प्रतिबद्धता को दोहराया। इन्वेस्ट कर्नाटक समिट में सज्जन जिंदल में राज्य में 1.2 लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। इस्पात, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा, सीमेंट और पेंट में होने वाले निवेश से कर्नाटक की औद्योगिक और आर्थिक वृद्धि को बल मिलेगा और इसके साथ ही रोजगार के भी हजारों अवसर पैदा होंगे।

जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि आज हम 1 लाख करोड़ रुपये का समझौता कर रहे हैं और इसमें मौजूदा निवेश भी शामिल हैं। जेएसडब्ल्यू समूह अगले कुछ वर्षों में कर्नाटक में करीब 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है, जिससे राज्य में रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे। कर्नाटक के दीर्घावधि निवेशक के तौर पर मैं यह पूरे विश्वास के साथ कहूंगा कि राज्य कारोबार को फलने-फूलने के लिए अद्वितीय अवसर प्रदान करता है।’

कर्नाटक को अपनी कर्मभूमि बताते हुए जिंदल ने राज्य के साथ लंबे समय से चली आ रही साझेदारी का भी उल्लेख किया, जिसमें समूह ने पहले से ही 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेशकिया है और 1 लाख से अधिक नौकरियों का सृजन किया है। उन्होंने कर्नाटक को कारोबार वृद्धि के लिए एक आदर्श गंतव्य बनाने के लिए राज्य के प्रगतिशील शासन, कुशल कार्यबल और निवेशक-अनुकूल नीतियों को श्रेय दिया।

First Published : February 11, 2025 | 10:16 PM IST