जेएसडब्ल्यू एनर्जी अपनी 3.4 गीगावॉट की प्रस्तावित अक्षय ऊर्जा परियोजना और अधिग्रहण के लिए रकम जुटाने की तैयारी कर रही है। सज्जन जिंदल की कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके लिए विभिन्न स्रोतों से धन जुटाया जा सकता है। कंपनी 30 फीसदी और नियुक्तियां करने पर भी विचार कर रही है।
अप्रैल में जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 5 हजार करोड़ रुपये जुटाए हैं। मई में कंपनी के बोर्ड ने क्यूआईपी और तरजीही शेयर जारी करने सहित विभिन्न तरीकों के जरिये अतिरिक्त 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी के निदेशक (वित्त) प्रीतेश विनय ने कहा कि क्यूआईपी के जरिये अपने दम पर वृद्धि होती है जबकि अधिग्रहण के लिए समाधान पर विचार किया जा सकता है।