कंपनियां

JP Morgan ने अदाणी के चार बॉन्ड को ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी, ऋण दबाव कम होने की उम्मीद

JP Morgan ने अदाणी के अन्य पांच बॉन्ड पर न्यूट्रल रुख अपनाया है और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के एक बॉन्ड पर 'अंडरवेट' है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 06, 2024 | 4:02 PM IST

अमेरिकी निवेश बैंकर जेपी मॉर्गन ने अदाणी समूह के चार बॉन्ड को ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है। इस रेटिंग का मतलब है कि बॉन्ड का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कंपनी में आंतरिक नकदी प्रवाह का इस्तेमाल करके मात्रा और वृद्धि करने की क्षमता है, जिससे ऋण दबाव की गुंजाइश कम हो जाती है।

जेपी मॉर्गन ने एक रिपोर्ट में अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड के तीन बॉन्ड निर्गम और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की एक सहायक कंपनी) के एक बॉन्ड को ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी। इसने अदाणी के अन्य पांच बॉन्ड पर तटस्थ रुख अपनाया है और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के एक बॉन्ड पर ‘अंडरवेट’ है।

जेपी मॉर्गन बॉन्ड के लिए तीन तरह की रेटिंग देता है – ‘ओवरवेट’ रेटिंग, जो खरीद की श्रेणी में आती है, ‘तटस्थ’ रेटिंग जो यथास्थिति को दर्शाती है, और ‘अंडरवेट’ रेटिंग जो बेचने की श्रेणी में आती है। जोखिम के बारे में इसमें कहा गया है कि यदि अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) और न्याय विभाग के अदाणी समूह के संस्थापक चेयरमैन गौतम अदाणी और अन्य पर रिश्वित देने के आरोपों का त्वरित समाधान होता है तो इससे आने वाले बॉन्ड के लिए और अच्छी बोलियां मिलेंगी और पुनर्वित्त आसा होगा। साथ ही परिचालन प्रदर्शन में सुधार होगा।। अदाणी समूह ने अमेरिकी अधिकारियों के अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।

First Published : December 6, 2024 | 4:02 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)