facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

JK Tyre ने की स्मार्ट टायरों की शुरुआत­

Last Updated- January 27, 2023 | 11:18 PM IST
JK Tire launches smart tires
JKTyre Twitter

यह ऐसे टायर हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को प्रतिरोध कम करते हुए एक बार के चार्ज से ज्यादा दूर तक दौड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं। जेके टायर ऐसे विशेष टायरों के बाजार पर दांव लगा रही है।

कंपनी ने शुक्रवार को ईवी के लिए कम प्रतिरोध वाले टायर पेश किए। इसने ऐसे स्मार्ट टायर भी पेश किए, जो चालक के मोबाइल फोन की ऐप पर दबाव, तापमान और पंक्चर के बारे में तत्काल जानकारी देते हैं।

कंपनी ईवी ग्राहकों के लिए बनाए गए रेंजर एचपी टायरों के वास्ते मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के साथ बातचीत कर रही है। कठोर क्षेत्रों से जूझने के लिए तैयार किए रेंजर एक्स-एटी टायर यात्री कार बाजार के एसयूवी खंड के लिए बनाए गए हैं।

जेके टायर ऐंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष (भारत) अनुज कथूरिया ने कहा कि उद्योग का ध्यान ईंधन का कुशल रूप से प्रयोग करने वाले इंजन बनाने पर है, लेकिन टायर भी मदद कर सकते हैं। कथूरिया ने कहा ‘यह बात और अधिक प्रासंगिक हो रही है क्योंकि ईवी अपनाने में इजाफा हो रहा है। किसी ईवी में या तो कोई डेड-वेट (ईवी के वजन में बैटरी एक बड़ा हिस्सा होता है) कम कर सकता है या कोई घूमने का प्रतिरोध दूर कर सकता है।’

इसके स्मार्ट टायरों में सेंसर हैं, जो तापमान या दबाव सुरक्षा सीमा से अधिक होने अथवा पंक्चर होने की स्थिति में ड्राइवर के मोबाइल की ऐप पर अलर्ट भेज देंगे। इन सेंसरों का निर्माण जेके टायर की सहायक कंपनी ट्रील द्वारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Hitachi टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया ने ‘कैश रिसाइक्लिंग मशीन’ के विनिर्माण के लिये कारखाना लगाया

कथूरिया ने कहा कि किसी भी जेके टायर को स्मार्ट टायर में तब्दील किया जा सकता है। किसी वाहन के चार टायरों को सेंसर लगे स्मार्ट टायरों में तब्दील करने में करीब 3,000 रुपये का खर्च आएगा।

First Published - January 27, 2023 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट