Jio enters broking business: देश की सबसे बड़ी टेलकॉम ऑपरेटर जियो अब ब्रोकरेज बिजनेस में कदम रखने जा रही है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने मंगलवार को बताया कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक एक ज्वाइंट वेंचर के तहत, जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स नाम से ब्रोकिंग बिजनेस में एंट्री करने को तैयार है।
एक्सचेंज फाइलिंग में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा, “जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, जो कंपनी का ज्वाइंट वेंचर है, ने 20 जनवरी 2025 को ‘जियो ब्लैकरॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड’ नाम से एक नई सहायक कंपनी बनाई है। यह कंपनी ब्रोकिंग समेत अन्य व्यवसायों को शुरू करेगी। हालांकि कंपनी को अभी मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी नहीं मिली है।”
रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो ब्लैकरॉक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड का गठन 6 सितंबर को किया गया था, जिसका मुख्य व्यवसाय निवेश परामर्श सेवाएं प्रदान करना होगा। कंपनी 30,00,000 इक्विटी शेयरों (प्रति शेयर 10 रुपये के फेस वैल्यू) की प्रारंभिक सब्सक्रिप्शन (initial subscription) के लिए 3 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 2024 में ब्लैकरॉक इंक और ब्लैकरॉक एडवाइजर्स सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया था। इसके तहत ब्लैकरॉक के साथ 50:50 का ज्वाइंट वेंचर स्थापित किया गया। इस कदम के जरिए, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा समर्थित इस कंपनी का उद्देश्य वेल्थ मैनेजमेंट और ब्रोकिंग बिजनेस शुरू करना है।
BSE पर आज, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर खबर लिखे जाने तक 5.73 की गिरावट के साथ 260 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक महीने में जियो फाइनेंशियल का शेयर 14.69% टूटा है। हालांकि सालाना आधार पर शेयर 8.13% चढ़ा है।
जियो फाइनेंशियल ने म्युचुअल फंड कारोबार में कदम रखने के बाद अब स्टॉक ब्रोकिंग बिजनेस में भी एंट्री को तैयार है। पिछले महीने, जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने जॉर्ज हेबर जोसेफ को नए ज्वाइंट वेंचर कंपनी का पहला चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (CIO) नियुक्त किया था।
गौरतलब है कि यह 50:50 का ज्वाइंट वेंचर अक्टूबर 2024 में म्युचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी से सैद्धांतिक मंजूरी प्राप्त कर चुका है।
Also read: Union Budget 2025: क्या मोदी सरकार बजट 2025 में कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के लिए बड़े फैसले लेगी?
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के नेतृत्व वाले NBFC जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शुक्रवार, 17 जनवरी को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q3FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 295 करोड़ पर स्थिर रहा। पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में, कंपनी ने 294 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का रेवेन्यू 438 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 413 करोड़ रुपये से 6.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।