कंपनियां

Jio अब दुनिया की सबसे बड़ी डेटा कंपनी, दुनियाभर के ट्रेफिक में हिस्सेदारी 8%

अंबानी ने यह भी बताया कि जियो के 49 करोड़ ग्राहक हर महीने औसतन 30 जीबी से अधिक डेटा का उपयोग कर रहे हैं

Published by
शुभायन चक्रवर्ती   
Last Updated- August 29, 2024 | 8:05 PM IST

रिलायंस जियो ने वैश्विक डेटा ट्रैफिक का 8 प्रतिशत संभालते हुए दुनिया की सबसे बड़ी डेटा कंपनी का खिताब हासिल कर लिया है और भारत को दुनिया का सबसे बड़ा डेटा बाजार बना दिया है। यह जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को 47वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में दी।

अंबानी ने बताया कि जियो ने पूरे देश में 5G नेटवर्क का रोलआउट पूरा कर लिया है और हर महीने होम ब्रॉडबैंड बिजनेस में 10 लाख नए ग्राहकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा, “आठ सालों में जियो दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बन गई है। जियो की सस्ती सेवाओं की प्रतिबद्धता ने इसे सभी के लिए सुलभ बना दिया है। वर्तमान में डेटा की कीमतें वैश्विक औसत की एक-चौथाई और विकसित देशों की तुलना में सिर्फ 10 प्रतिशत हैं।”

अंबानी ने यह भी बताया कि जियो के 49 करोड़ ग्राहक हर महीने औसतन 30 जीबी से अधिक डेटा का उपयोग कर रहे हैं, जिससे पिछले साल की तुलना में कंपनी के डेटा ट्रैफिक में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

जियो प्लेटफॉर्म्स (JPL), जो रिलायंस ग्रुप की जियो और अन्य डिजिटल व्यवसायों की होल्डिंग कंपनी है, भारत की टॉप 12 कंपनियों में शुद्ध लाभ के मामले में शुमार हो गई है। यह जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दी। उन्होंने बताया कि JPL ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY25) में 5,698 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो साल-दर-साल 11.7 प्रतिशत की वृद्धि है। यह वृद्धि मजबूत सब्सक्राइबर ग्रोथ के कारण हुई है।

अंबानी ने यह भी घोषणा की कि जियो ने पूरे भारत में 5G नेटवर्क का रोलआउट पूरा कर लिया है। उन्होंने संकेत दिया कि अब इस दिशा में किए जा रहे निवेश और कैपेक्स में धीरे-धीरे कमी आ सकती है। फिलहाल, जियो के पास 13 करोड़ से अधिक 5G यूजर्स हैं, और देश के 85 प्रतिशत 5G रेडियो सेल्स जियो के हैं।

RIL के चेयरमैन ने जोर देकर कहा कि कंपनी होम ब्रॉडबैंड बिजनेस को प्राथमिकता दे रही है और हर महीने 10 लाख नए होम ब्रॉडबैंड सेवा ग्राहकों को जोड़ने का लक्ष्य रख रही है। वर्तमान में, जियो के पास डिजिटल ब्रॉडबैंड और डिजिटल टीवी सेवाओं में लगभग 3 करोड़ होम ग्राहक हैं।

अंबानी ने बताया कि अक्टूबर में पिछले साल लॉन्च की गई कंपनी की 5G-आधारित होम वाई-फाई सेवा, जियोएयरफाइबर, ने पहले छह महीनों में 10 लाख ग्राहक जोड़े, और अगले 100 दिनों में अतिरिक्त 10 लाख ग्राहक जोड़े गए।

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने वार्षिक आम बैठक (AGM) में होम एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में कई नए ऑफर्स की घोषणा की। इनमें जियो टीवी के लिए एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम Jio TvOS शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने Jio TV+ भी लॉन्च किया, जिसमें दर्जन भर से अधिक ओटीटी ऐप्स, सैकड़ों लाइव टीवी चैनल्स और ऑन-डिमांड मूवीज और शोज की लाइब्रेरी शामिल है।

आकाश अंबानी ने बताया कि भारत में एक मिलियन से अधिक छोटे और मझोले व्यवसायों ने जियो को अपनाया है और देश की टॉप 5,000 बड़ी कंपनियों में से 80 प्रतिशत से अधिक जियो को अपना भरोसेमंद पार्टनर मानते हैं। उन्होंने कहा, “हम 2 करोड़ से अधिक छोटे और मझोले व्यवसायों को कनेक्टिविटी प्रदान करने का लक्ष्य रख रहे हैं ताकि वे डिजिटल युग में आगे बढ़ सकें।”

जैसे-जैसे अधिक यूजर्स 5G की ओर बढ़ रहे हैं, जियो का 4G नेटवर्क खाली हो रहा है, जिससे कंपनी को भारत में 200 मिलियन से अधिक 2G यूजर्स को जोड़ने का मौका मिल रहा है। उद्योग-व्यापी टैरिफ बढ़ोतरी, जो जुलाई से लागू हुई, में जियो ने 12-25 प्रतिशत की वृद्धि की है, जबकि इसके प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल ने अपेक्षाकृत कम वृद्धि की है। हालांकि, एयरटेल ने अपने 2G सब्सक्राइबर बेस पर भी बढ़ोतरी की है, जबकि जियो ने इस कैटेगरी को नहीं छुआ।

अंबानी ने कहा, “भारत में 8,000 रुपये से अधिक कीमत वाले लगभग सभी स्मार्टफोन 5G-रेडी हैं। जैसे-जैसे 5G फोन अधिक सस्ते होंगे, जियो के नेटवर्क पर 5G का उपयोग तेजी से बढ़ेगा, जिससे डेटा की खपत में भी इजाफा होगा। 5G कवरेज, क्षमता और क्वालिटी में जियो की बढ़त के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि जियो 5G अपनाने में अग्रणी रहेगा।”

उन्होंने बताया कि कंपनी की इन कोशिशों को JioBharat फोन, जो पिछले साल लॉन्च किया गया था, से भी बढ़ावा मिल रहा है। अंबानी ने कहा, “आज, 2G ग्राहकों में से लगभग आधे जब अपने डिवाइस को अपग्रेड करते हैं, तो वे JioBharat को चुनते हैं,”

First Published : August 29, 2024 | 8:05 PM IST