facebookmetapixel
Year Ender 2025: NFOs आए… लेकिन निवेशकों ने क्यों पीछे खींचे हाथ?Tata Steel पर नीदरलैंड्स में $1.4 अरब का मुकदमा दायर, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोपRevised vs Updated ITR: दोनों में क्या है अंतर और किस टैक्सपेयर्स को क्या भरना जरूरी, आसान भाषा में समझेंNational Pension Scheme में हुए कई बदलाव, निवेशकों को जानना जरूरी!कोरोना के बाद वायु प्रदूषण सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट! डॉक्टरों का दावा: फेफड़ा-दिल को हो रहा बड़ा नुकसान2026 में कैसी रहेगी बाजार की चाल, निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर? मोतीलाल ओसवाल ने दिया न्यू ईयर आउटलुकYear Ender: ग्लोबल बैंक के लिए बैंकिंग सेक्टर में फिर बड़ा मर्जर? क्या और घटेगी सरकारी बैंकों की संख्याGold, Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड; चेक करें आज का भावशिप रिसाइक्लिंग पर सरकार की बड़ी तैयारी: हॉन्ग कॉन्ग कंवेंशन के अनुरूप कड़े नियम जल्ददिवाली और क्रिसमस के जश्न के बीच जमकर ड्रिंक कर रहे लोग, प्रीमियम शराब की बिक्री व मांग में बढ़ोतरी

जिंदल करेगी 6000 करोड़ रुपये निवेश

Last Updated- December 05, 2022 | 4:33 PM IST

प्रमुख इस्पात निर्माता कंपनी जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड ने अपनी निर्माण क्षमता में विस्तार के लिए 6000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है।


उड़ीसा के जाजपुर में इसके स्टेनलेस इस्पात संयंत्र के दूसरे चरण के निर्माण पर यह भारी-भरकम राशि खर्च की जाएगी।


जिंदल स्टेनलेस के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रतन जिंदल ने यहां बताया, ‘हम उड़ीसा के जाजपुर में प्रति वर्ष 8 लाख टन क्षमता वाले दूसरे चरण के निर्माण पर लगभग 5600 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। यह संयंत्र 2012 तक शुरू हो जाएगा। ‘


इस परियोजना के लिए कंपनी भारतीय और विदेशी बैंकों से 3200 करोड़ रुपये का ऋण लेगी जबकि 1000 करोड़ रुपये विदेशी वाणिज्यिक ऋण (ईसीबी)के जरिये एकत्रित किए जाएंगे। 1200 करोड़ रुपये की राशि आंतरिक स्रोतों से जुटाई जाएगी।


कंपनी जाजपुर में 8 लाख टन क्षमता के पहले चरण के क्रियान्वयन पर 2250 करोड़ रुपये पहले ही खर्च कर चुकी है।  हरियाणा में हिसार स्थित कंपनी के संयंत्र के विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी।


जिंदल ने कहा, ‘हिसार स्थित संयंत्र की मौजूदा क्षमता 2.25 लाख टन को इस वर्ष के अंत तक बढ़ा कर लगभग 4 लाख टन कर दिया जाएगा।’


उन्होंने कहा कि हिसार संयंत्र में निवेश के लिए आंतरिक स्रोतों से कोष जुटाया जाएगा। उड़ीसा में दो चरणों में प्रति 8 लाख टन की क्षमता से लैस होने के बाद इस कंपनी की कुल क्षमता वर्ष 2012 तक 25 लाख हो जाएगी।


 इसी के साथ यह कंपनी विश्व में सबसे बड़ी समेकित स्टेनलेस स्टील निर्माता बन जाएगी। कंपनी अपनी वियतनाम स्थित फेरो-क्रोम यूनिट की क्षमता भी बढ़ाएगी।


 इस यूनिट की मौजूदा 60 हजार टन क्षमता को बढ़ा कर दो लाख टन किया जाएगा।

First Published - March 14, 2008 | 7:32 PM IST

संबंधित पोस्ट