facebookmetapixel
Yearender 2025: टैरिफ और वैश्विक दबाव के बीच भारत ने दिखाई ताकतक्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी अपडेट! नए साल से होंगे कई बड़े बदलाव लागू, जानें डीटेल्सAadhaar यूजर्स के लिए सुरक्षा अपडेट! मिनटों में लगाएं बायोमेट्रिक लॉक और बचाएं पहचानFDI में नई छलांग की तैयारी, 2026 में टूट सकता है रिकॉर्ड!न्यू ईयर ईव पर ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर संकट, डिलिवरी कर्मी हड़ताल परमहत्त्वपूर्ण खनिजों पर चीन का प्रभुत्व बना हुआ: WEF रिपोर्टCorona के बाद नया खतरा! Air Pollution से फेफड़े हो रहे बर्बाद, बढ़ रहा सांस का संकटअगले 2 साल में जीवन बीमा उद्योग की वृद्धि 8-11% रहने की संभावनाबैंकिंग सेक्टर में नकदी की कमी, ऋण और जमा में अंतर बढ़ापीएनबी ने दर्ज की 2,000 करोड़ की धोखाधड़ी, आरबीआई को दी जानकारी

आवाज ही इसकी पहचान है…

Last Updated- December 10, 2022 | 12:07 AM IST

चाहे किसी कंप्यूटर उपयोगकर्ता की बात करें या फिर गेम के चाहने वालों की, अमूमन सभी के लिए एक अच्छे हेडसेट का होना बेहद जरूरी है। फिर चाहे उस हेडसेट में माइक्रोफोन लगा हो या नहीं।
यह जान कर आपको बेहद खुशी होगी कि रोर अपने नवीनतम बाराकुडा एचपी-1 गेमिंग हेडफोन्स के साथ आ चुकी है। महंगे कंप्यूटर्स गेमिंग पेरिफेरल्स की दुनिया में रोर एक अग्रणी ब्रांड है। रोर के नवीनतम हेडफोन्स में सूक्ष्म विवरणों पर ध्यान दिया गया है।
उदाहरण के लिए इस हेडफोन्स में 99 फीसदी ऑक्सीजन मुक्त तांबे के तार का इस्तेमाल किया गया है जो गेमिंग ऑडियो संकेतों को बेहद स्पष्ट बनाता है। इसकी मधुर आवाज निस्संदेह ही किसी भी गेम के शौकीनों  को अपना दीवाना बना सकती है।
बाराकुडा हेडसेट एक टिपिकल कप्ड-स्टाइल हेडसेट है। यहां कप्ड-स्टाइल का तात्पर्य इसकी कपनुमा बनावट से है। इस कपनुमा हेडसेट की बनावट इतनी जबरदस्त है कि यह आपके  दोनों कानों पर बिल्कुल फिट बैठ जाती है। इसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं।
रोर बाराकुडा एच-1 हेडफोन्स का डिजाइन खास तौर से इन-गेम कम्युनिकेशन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें माइक्रोफोन की भी व्यवस्था की गई है। इस हेडसेट के माइक्रोफोन की एक और खासियत है कि यह एडवांस न्वाइा कैंसिलेशन से पूरी तरह लैस है।
हालांकि रोर बाराकुडा एचपी-1 का इस्तेमाल सभी साउंडकार्डों के साथ भी किया जा सकता है। अगर रोर बाराकुडा एसी-1 गेमिंग साउंडकार्ड की बात करें तो खास तौर से बेहतरीन और लाजवाब गेमिंग ऑडियो के लिए ही बनाया गया है।
बहरहाल, जहां तक इस लाजवाब गेमिंग प्रॉडक्ट की खरीदारी की बात है तो यह आपको सभी विशेष गेमिंग काउंटरों पर मिल जाएगा। इस नवीनतम उपकरण की कीमत करीब 7,500 रुपये के आसपास होगी।
बहरहाल, गेम के दीवानों के  लिए एक और गेमिंग कम्युनिकेटर है जिसका नाम रोर फिराना है। यह खास तौर से गेम के शौकीन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें जबरदस्त ऑडियो क्वालिटी की व्यवस्था की गई है और साथ ही इसमें न्वाइज फिल्टरिंग माइक्रोफोन भी लगा है।
लेकिन इस हेडफोन्स को आप सबसे बेहतर की श्रेणी में नहीं रख सकते हैं। गेम खेलने के दौरान इस हेडसेट का काम तो लाजवाब होगा लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल गाने सुनने या फिर फिल्म देखने के लिए करते हैं तो बेहतर आवाज नहीं दे पाएगा। मसलन, इससे आप ज्यादा मनोरंजन नहीं कर सकते हैं।
वैसे इसके बास की आवाज की बात करें तो वे बहुत अच्छा है। हालांकि फिराना कम से कम उन अधिकांश लैपटॉप से तो अच्छा ही है जिसमें एकीकृत स्पीकर लगे होते हैं। आम हेडफोन्स की तुलना में इसकी आवाज की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी है। बाजार में इसकी कीमत 4,000 रुपये है।
अगर आपके पास साउंड कार्ड नहीं है या फिर आप स्पीकर को बंद करने की झंझटों से बचना चाहते हैं तो फिर आपके लिए यूएसबी हेडसेट भी एक अच्छा विकल्प है। जीनियस एचएस-04यू इसी तरह का एक गेमर-ओरिएंटेड यूएसबी हेडसेट है जिसमें डॉल्बी हेडफोन की भी सुविधाओं से लैस किया गया है। इस हेडसेट भी आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।
इसके अलावा, 10-बैंड ग्राफिक इक्वलाइजर के साथ आप इसके टोन को बदल भी सकते हैं। यही नहीं गेम खेलने  के लिए इसके वीओआईपी सेवाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बाजार में जीनियस एचएस-04यू की कीमत बेहद किफायती है। इसकी कीमत सिर्फ 2,700 रुपये है।

First Published - February 6, 2009 | 12:45 PM IST

संबंधित पोस्ट