ट्विटर उपयोगकर्ताओं के ऐप में एक बैनर आने लगा है, जिसमें उनसे इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की नई निजता नीति स्वीकार करने के लिए कहा गया है। यह अपडेट 19 अगस्त से अमल में आएगा। इसमें मुख्य रूप से ट्विटर के कुछ नए उत्पादों और यह यूजर का कौनसा डेटा संग्रह करती है, उसके बारे में स्पष्टताएं मुहैया कराई गई हैं।
इन अपडेट में से एक ट्विटर के सोशल ऑडियो उत्पाद ट्विटर स्पेसेज से संबंधित है। कंपनी ने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘अब हमारी निजता नीति इस बारे में ज्यादा जानकारियां मुहैया कराती है कि किसी स्पेस में शिरकत करने या होस्ट करने का आपके डेटा के लिए क्या मतलब है। हम ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन मुहैया कराने, ट्विटर के नियमों के संभावित उल्लंघनों की समीक्षा करने और इस फीचर के काम करने के तरीके में सुधार लाने के लिए स्पेस से डेटा का विश्लेषण करते हैं। इस समय सभी स्पेस सार्वजनिक हैं, इसलिए किसी स्पेस में आपकी मौजूदगी और ट्विटर स्पेसेज इस्तेमाल करते हुए आपकी तरफ से किए जाने वाले प्रसारण भी सार्वजनिक हैं।’
ट्विटर ने कहा कि जब उपयोगकर्ता इस प्लेटफॉर्म पर ऑडियो या विजुअल सामग्री साझा करते हैं तो वह अपनी सेवाओं के परिचालन के लिए उस डेटा का विश्लेषण कर सकती है। उदाहरण के लिए ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन मुहैया कराकर। आप जो सूची बनाते हैं, आप जिन लोगों को फॉलो करते हैं या जो लोग आपको फॉलो करते हैं और आप जो ट्वीट पसंद करते हैं या रीट्वीट करते हैं, वे सभी सार्वजनिक हैं।
यह इसने अपनी सबस्क्रिप्शन सेवा ट्विटर ब्लू के लिए कौनसा डेटा संग्रह करती हैं, उसका भी ब्योरा दिया गया है। ट्विटर ब्लू अभी कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में ही उपलब्ध है। यह ट्विटर की पहली प्रीमियम सबस्क्रिप्शन पेशकश है, जो ट्विटर पर अधिक सक्रिय रहने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। सबस्क्राइबरों को मासिक फीस चुकानी होती है, जिसके बदले उन्हें खास फीचर और प्रीमियम ग्राहक समर्थन मिलता है। ट्विटर ने कहा, ‘हम अपनी सेवा शर्तों को अद्यतन बना रहे हैं ताकि इस नई पेशकश और इस सेवा पर लागू अतिरिक्त शर्तों के संदर्भ को दर्शाया जा सके।’ यह अपनी कुछ नई भुगतान सेवाओं के लिए भी सूचनाओं को अद्यतन बना रही है।
इस अपडेट में इस बारे में बहुत सी जानकारियां हैं कि कैसे ऑटोप्ले वीडिया सेटिंग्स काम करती हैं और किस तरह का डेटा साझेदारों और तीसरे पक्षों के साथ साझा किया जाता है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘ट्विटर आपका व्यक्तिगत डेटा नहीं बेचती है। हमने यह चीज स्पष्ट करने के लिए अपनी निजता नीति अपडेट की है। हमने यह भी साफ किया है कि जब आपका डेटा उस देश से बाहर भेजा जाता है, जहां आप रहते हैं तो उसे किस तरह सुरक्षित रखा जाता है।’
