आईटी

Q2FY25 से सभी कारोबारों में होगा दमदार इजाफा, HCLTech के CEO ने बताया अमेरिका में किस वजह से बढ़ रही कंपनी

HCLTech की सबसे बड़ी भारतीय प्रतिस्पर्धी TCS ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के दौरान अमेरिका के राजस्व में 1.1 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की है।

Published by
आशुतोष मिश्र   
Last Updated- July 15, 2024 | 7:03 AM IST

एचसीएलटेक के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार का कहना है कि उनकी कंपनी दूसरी कंपनियों को चुनौती देती है और शायद इसी वजह से वह अमेरिका और BFSI में तब बढ़ रही है, जब बड़ी प्रतिस्पर्धी कंपनियों को झटके लग रहे हैं।

वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के अपने नतीजों की घोषणा से लगता है कि कंपनी की चुनौती देने वाली यह स्थिति उसके मामले में काम कर रही है। कंपनी ने बताया कि अमेरिकी क्षेत्र में पिछले साल के मुकाबले आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि स्टेट स्ट्रीट में अपनी हिस्सेदारी बेचने की वजह से कंपनी ने अपने BFSI कारोबार में 1.3 प्रतिशत तक की गिरावट देखी है।

अमेरिका में यह वृद्धि महत्वपूर्ण है क्योंकि उद्योग के लिए यह सबसे बड़ा भौगोलिक इलाका है। यह वृद्धि इस लिहाज से भी प्रभावशाली है क्योंकि इसकी दो सबसे बड़े कंपनियों की वृद्धि में कमी देखी गई है।

एक्सेंचर ने हाल में घोषित तीसरी तिमाही के परिणामों में उत्तर अमेरिका में पिछले साल के मुकाबले एक प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज की है। एचसीएलटेक की सबसे बड़ी भारतीय प्रतिस्पर्धी टीसीएस ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के दौरान अमेरिका के राजस्व में 1.1 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की है।

विजयकुमार ने नतीजों के बाद बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा, ‘वित्तीय सेवाओं को छोड़कर, जहां विनिवेश का असर नजर आएगा, सभी कारोबार वृद्धि करेंगे। दूसरी तिमाही की बात करें तो हमने कुछ अनुमान जताया है और तीसरी तिमाही हमारे सॉफ्टवेयर कारोबार के लिए आमतौर पर मजबूत ही रहती है। इसलिए मुझे लगता है कि ये ऐसे अंतर्निहित कारक हैं जो हमारे अनुमान को हासिल करने में मदद करेंगे।’

नोएडा की कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 20.4 प्रतिशत वृद्धि के साथ 4,257 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है और इस वर्ष के लिए तीन से पांच प्रतिशत का राजस्व अनुमान कायम रखा है।

आईटी सेवा क्षेत्र की दिग्गज एचसीएलटेक स्टेट स्ट्रीट की हिस्सेदारी बेचने से वित्तीय सेवा कारोबार पर कुछ असर को छोड़कर वित्त वर्ष के शेष भाग के लिए सभी प्रमुख कारोबारों में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है। एचसीएलटेक को पक्का भरोसा है कि दूसरी तिमाही से वृद्धि फिर से पटरी पर होगी।

विजयकुमार ने कहा, ‘हम दूसरी तिमाही के लिए अनुमान दे चुके हैं और तीसरी तिमाही के बारे में अच्छी तरह से पता है कि यह आमतौर मजबूत ही रहती है।’ विजयकुमार ने साल में आगे चलकर अमेरिकी क्षेत्र में एचसीएलटेक की निरंतर वृद्धि की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि यह हमारे अनुमान का हिस्सा है। हमें लगता है कि हम अमेरिका और बाकी दुनिया तथा यूरोप दोनों में वृद्धि जारी रखेंगे।

First Published : July 15, 2024 | 7:03 AM IST