मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन मंगलवार से एक बार फिर गुलजार हो सकती हैं।
एक महीने से कमाई के मसले पर भिड़े मल्टीप्लेक्स मालिक और बॉलीवुड निर्माता बैठक करने जा रहे हैं। इससे हिंदी फिल्म प्रदर्शन एवं वितरण उद्योग को 200 करोड़ रुपये की चपत लगाने वाली हड़ताल खत्म हो सकती है।
विवाद के कारण पिछले 1 महीने से मल्टीप्लेक्सों में कोई नई फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है। बैठक में बॉलीवुड निर्माताओं की ओर से मुकेश भट्ट और महेश भट्ट के साथ यशराज, धर्मा प्रोडक्शंस और यूटीवी जैसे नामी फिल्म स्टूडियो के शीर्ष अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है।
