नया साल मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के लिए नई सौगात ला सकता है। दूरसंचार नियामक ट्राई ने इन्ट्रा-ऑपरेटर शुल्कों की समीक्षा शुरू कर दी है।
‘इंटरकनेक्शन यूसेज शुल्क की समीक्षा’ पर परामर्श पत्र जारी करते हुए ट्राई ने ऑपरेटरों द्वारा एक-दूसरे को दिए जाने वाले विभिन्न शुल्कों पर सभी हिस्सेदारों से सूचनाएं मांगी हैं।
नए दूरसंचार ऑपरेटरों ने 30 पैसे प्रति मिनट की दर से लिए जाने वाले टर्मिनेशन चार्ज का विरोध करते हुए इसे घटाकर न्यूनतम 10 पैसे किया जाने की मांग की।
समापन शुल्क, वह शुल्क है जिसका भुगतान एक ऑपरेटर उस दूसरे ऑपरेटर को करता है जिसके नेटवर्क पर कॉल खत्म होती है।