मंदी की मार पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप और नोटबुक) की बिक्री पर भी पड़ी है।
मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एमएआईटी) के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 19 फीसदी कम हुई है।
एमएआईटी के मुताबिक, इस दौरान 10 लाख डेस्कटॉप की बिक्री की गई, जबकि 3.5 लाख नोटबुक की बिक्री हुई। उद्योग जगत के जानकारों का कहना है कि मंदी के चलते मांग कम होने की वजह से चालू वित्त वर्ष में कुल पीसी की बिक्री पिछले साल के बराबर रहने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष में कुल 73 लाख पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री की गई थी।
