facebookmetapixel
बाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भावApple ‘Awe dropping’ Event: iPhone 17, iPhone Air और Pro Max के साथ नए Watch और AirPods हुए लॉन्चBSE 500 IT कंपनी दे रही है अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड- जान लें रिकॉर्ड डेटVice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीति

कार में मनोरंजन के नए साज

Last Updated- December 09, 2022 | 8:52 PM IST

देश में इन-कार एंटरटेनमेंट यानी कार के अंदर लगे मनोरंजन के उपकरणों का बाजार कुछ बड़े ब्रांडों  के साथ बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इन बड़े ब्रांडों में सोनी, बोस, ब्लाउपुंक्ट, डिनॉन, जेबीएल और एलजी शामिल हैं ।


ये सभी ब्रांड खुद को दूसरे से आगे करने की होड़ में जुटे हुए हैं। जो लोग सड़कों पर ड्राइव करते हुए ज्यादा वक्त बिताते हैं, उन्हें अपनी कार को कुछ बेहद जरूरी उपकरणों से लैस जरूर करना चाहिए।

यानी आपकी कार में अगर जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, इन-कार साउंड सिस्टम और ब्लूटूथ उपकरण हो तो फिर क्या कहने। आज हम आपको इन्हीं सभी सिस्टम के बारे के जानकारी देंगे।

इन कार नेविगेशन

सैट नेव का वोक्सटल कैरिरा एक्स 430 एक ऐसा नेविगेशन उपकरण है जिसका इस्तेमाल बेहद आसानी से किया जा सकता है। इसके जरिए साधारण मीडिया प्लेयर की क्षमता भी दोगुनी हो जाती है और पिक्चर व्यूअर से तस्वीर भी बेहद साफ दिखती है।

इसके अलावा आपको संपर्क करने की डायरेक्टरी के साथ हैन्ड्स फ्री ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इस सिस्टम में आपको स्प्लिट स्क्रीन इंटरफेस का डिस्प्ले भी होगा जिसके साथ आप वॉयस नेविगेशन की सुविधा भी पाएंगे। उसके बाद तो बस आपको सामने भीड़ भरी सड़क पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना होगा।

इस इन-कार नेविगेशन सिस्टम को कार के वीडियो मॉनिटर सिस्टम से भी जोड़ा जा सकता है। इसका डिजिटल सिस्टम तस्वीर को बेहद साफ और बिल्कुल मौलिक रूप देता है। इसकी कीमत 18,000 रुपये है। यह मैपमाइइंडिया के नेविगेटर से काफी हद तक मुकाबला करने में सक्षम मालूम होता है।

हालांकि अगर मैपमाइइंडिया की बात करें तो यह बेहद घनी आबादी वाले शहरों का नक्शा बनाने में भी सक्षम है। इसकी कीमत 21,000 रुपये है। मैपमाइइंडिया का नेविगेटर एक बड़े टचस्क्रीन से लैस है। आप इसे कार की विन्डशील्ड पर लगा सकते हैं। इसमें वॉल चार्जर भी होता है।

इसमें एक एसडी मेमोरी कार्ड भी होता है जिसमें एक नक्शा होता है। इसके अलावा इसमें एक सीडी होती है जिसमें इसे इस्तेमाल करने का तरीका बताया जाता है। इस उपकरण में पावर बटन को छोड़कर और कोई बटन नहीं है।

कार ऑडियो वीडियो सिस्टम

सोनी का बेहद नया सिस्टम है एमईएक्स-बीटी2600, इसमें ब्लूटूथ भी काम करता है। इसके जरिए आप किसी मोबाइल के माध्यम से या किसी ब्लूटूथ लैस ऑडियो उपकरण से गाने ले सकते हैं, वह भी बिना किसी केबल की सहायता लिए।

यह मोबाइल फोन के एक हैंड्स फ्री कार किट की तरह काम करता है। जब आप कार ड्राइव कर रहे हों और उस वक्त आपके पास कॉल आती है तो इस कार किट का स्पीकर खुद ब खुद काम करने लगता है। ऐसे में आप बिना इयरफोन लगाए या मोबाइल सेट को उठाए भी बातचीत कर सकते हैं।

इस ऑडियो सिस्टम में बहुत बेहतरीन 52 वॉट के चार चैनल लगे होते हैं। बेहतरीन आवाज के लिए इसमें एक 24 बिट डिजिटल प्रणाली भी लगी होती है जिसको डिजिटल मोड से एनालॉग में कनवर्ट किया जाता है। इसकी कीमत केवल 6,500 रुपये है।

क्रिएटिव जेन विजन-डब्ल्यू भी कार के लिए एक दूसरा बेहतरीन गैजेट है। इसके 4.3 इंच चौड़े स्क्रीन टीएफटी एलसीडी स्क्रीन पर म्यूजिक या वीडियो ही नहीं चलता बल्कि इसमें आप टीवी भी देख सकते हैं। इसमें कॉम्पैक्ट फ्लैश स्लॉट, एफएम रेडियो, पर्सनल ऑर्गनाइजर और वॉयस रिकॉर्डर भी है।

अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको इसमें अतिरिक्त बैटरी, कार चार्जर और आईआर रिमोट भी पा सकते हैं। ब्लाउपुंक्ट जीटीएक्स 693 एक मल्टी स्पीकर ऑडियो सिस्टम है। इसमें टयूटर, मिडरेंज स्पीकर और वूफर भी मिलता है। जीटीएक्स स्पीकर का डिजाइन बेहद बेहतरीन है।

इसमें खुला रहने वाले ग्रिल भी लगे हुए है और इसकी साउंड क्वालिटी बहुत बेहतरीन है। इस स्पीकर का अधिकतम पावर है 220 वॉट। इन स्पीकरों को 3,500 रुपये में आप ले सकते हैं। हालांकि इसको कार में लगाने का चार्ज अलग-अलग हो सकता है।

याद रखें, अगर आप अपनी कार में किसी हाई पावर ऑडियो सिस्टम इंस्टाल करा रहे हैं तो आपको ऑल्टरनेटर और कार की बैटरी को अपग्रेड कराना चाहिए।

हरमन कारडॉन ड्राइव ऐंड प्ले में तीन हिस्से हैं। इसमें आपको एलसीडी स्क्रीन के साथ एक कंट्रोल नॉब और एक इलेक्ट्रॉनिक इनक्लोजर बॉक्स भी मिलेगा।

अगर आप इसे किसी ऑडियो टेक्नीशियन से इंस्टॉल कराएं तो बेहतर होगा क्योंकि इसमें बहुत सारे तार वगैरह को जोड़ना होता है। यह ड्राइव ऐंड प्ले इंटरफेस आईपॉड से काफी हद तक मिलता जुलता है।

इसमें एफएम सेटिंग्स, सॉन्ग और प्लेलिस्ट मेनू भी होता है। इसका डिस्प्ले एक ही रंग का है लेकिन यह थोड़ा हल्के रंग का भी है लेकिन इसको रात में भी पढ़ने में आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी।

इससे बढ़ा सकते हैं कार की शान


1. सोनी एमइएक्स-बीटी 2600: यह मोबाइल फोन के हैंड्स फ्री कार किट के तौर पर काम करता है।

कीमत-6,500 रुपये

2. ब्लाउपुंक्ट जीटीएक्स 693: इसके  साउंड रेंज का प्रदर्शन आपके होश उड़ा सकता है।

कीमत -3,500 रुपये

3. मैपमाइइंडिया: इसमें बेहतरीन क्वालिटी का विंडशील्ड माउंट, कार और वॉल चार्जर होता है।

कीमत -21,000 रुपये

4. क्रिएटिव जेन विजन-डब्ल्यू: इसमें कॉम्पैक्ट फ्लैश स्लॉट भी है और इस पर टीवी भी देखा जा सकता है।  कीमत- 29,000 रुपये
5. हरमन कारडॉन ड्राइव एंड: इसका इस्तेमाल दूसरे ऑडियो सोर्स के तौर पर किया जा सकता है।

कीमत- 12,000 रुपये

First Published - January 8, 2009 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट