ऑस्कर के मंच पर ए आर रहमान का ‘जय हो’ गूंजने का जश्न पूरे मुल्क में मनाया जा रहा है, तो मोबाइल फोन ऑपरेटर भी पीछे क्यों रहें।
वे जश्न तो मना ही रहे हैं, उससे कमा भी रहे हैं। दरअसल स्लमडॉग मिलियनेयर से जुड़ी सामग्री खास तौर पर ‘जय हो’ गाने की जबरदस्त मांग है और बड़ी तादाद में लोग इसे रिंगटोन के तौर पर डाउनलोड कर रहे हैं।
मोबाइल रिंगटोन्स और कॉलर टयून्स के चार्ट में इस समय यह गाना अव्वल नंबर पर है। अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की रिलायंस मोबाइल इस फिल्म का नामांकन ऑस्कर के लिए होने के बाद से ही ‘जय हो’ गाना कम से कम ढाई लाख उपभोक्ताओं को दे चुकी है।
कंपनी को पूरी उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में ही स्लमडॉग मिलियनेयर की सामग्री को डाउनलोड करने वालों की तादाद 10 लाख का आंकड़ा पार कर जाएगी। इसके अलावा कंपनी दो विशेष साइट भी बनाने जा रही है, जिनमें स्लमडॉग और ए आर रहमान की सामग्री होगी।
इसी तरह एयरटेल में भी अब तक 50,000 यूजर्स इस गाने को रिंगटोन के तौर पर डाउनलोड कर चुके हैं। वोडाफोन के प्रवक्ता ने इसे डाउनलोड करने वालों का आंकड़ा देने से तो इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा, ‘पिछले 3-4 दिन में ऐसे उपभोक्ताओं की तादाद बेशक बढ़ी है, जो इस गाने को कॉलर टयून या रिंगटोन के तौर पर डाउनलोड कर रहे हैं।’
एक सर्वेक्षण के मुताबिक भारतीय सेलफोन ऑपरेटरों को होने वाली कुल कमाई में मूल्य वर्द्धित सेवाओं की हिस्सेदारी 7 फीसदी है। रिंगटोन, कॉलरटयून और दूसरी कई सेवाएं इनके दायरे में आती हैं। इन सेवाओं से होने वाली कमाई में भी 35 फीसदी हिस्सेदारी कॉलर टयून और रिंगटोन की है।
सेलफोन ऑपरेटरों की हो गई चांदी
ऑस्कर मिलने के बाद जय हो गीत को रिंगटोन और कॉलर टयून बनाने वालों की आर् गई बाढ़
रिलायंस मोबाइल से ढाई लाख ने किया डाउनलोड
एयरटेल से आंकड़ा 50 हजार
और भी बढ़ने की उम्मीद
