भारत में बिजनेस स्कूलों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए)-शासित परीक्षा ‘मैनेजमेंट एप्टीटयूड टेस्ट’ (मैट) इस साल सितंबर से ऑनलाइन होने जा रही है। यह ऑनलाइन मैट परीक्षा रेगुलर मैट से अलग आयोजित की जाएगी।
टेस्ट का ऑनलाइन मोड उम्मीदवारों को टेस्ट में भाग लेने के लिए दो सप्ताह की एक विंडो की पेशकश करेगा। पिछले साल एआईएमए ने सात शहरों में एक पायलट परियोजना को अंजाम दिया था। इन शहरों में डुअल मोड कार्यान्वित किया गया था। एआईएमए ने परीक्षा केंद्रों को जरूरी तकनीकी और बुनियादी ढांचा से लैस कॉलेजों को आउटसोर्स करने की योजना बनाई है।
एआईएमए के सेंटर फॉर मैनेजमेंट सर्विसेज के निदेशक वी एस बिजय ने कहा, ‘ऑनलाइन मोड से परीक्षा की लागत बढ़ जाएगी। लेकिन ऑनलाइन परीक्षा के तहत यह खर्च कितना होगा और क्या यह भार उम्मीदवारों पर डाला जाएगा या नहीं, यह सब अभी तय नहीं किया गया है।’
एआईएमए मैट को विदेशी विश्वविद्यालयों की चयन प्रक्रिया का हिस्सा बनाए जाने के लिए भी कई विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ बातचीत में लगा हुआ है।