ग्राहकों को लुभाने के लिए आक्रामक रणनीति के तहत रिलायंस जियो ने पांच प्रीपेड प्लान की पेशकश की है, जिसमें डेटा व कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इनके नाम हैं जियो फ्रीडम प्लान और इसकी कीमत 127 रुपये, 247 रुपये, 447 रुपये, 597 रुपये और 2,397 रुपये है। पांचों प्लान में तय डेटा की पेशकश की गई है और इसमें रोजाना की सीमा नहीं है, साथ ही असीमित वॉयस कॉल की सुविधा है। डेटा पर रोजाना की सीमा न होने से ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करने वालों को इसके अबाध इस्तेमाल की सुविधा मिलेगी और रोजाना की सीमा खत्म होने की चिंता नहीं रहेगी। 127 रुपये का प्लान 15 दिन की वैधता, 12जीबी डेटा के साथ ही, जिसके लिए रोजाना की कोई सीमा नहीं है। अन्य प्लान 30 दिन, 60 दिन, 90 दिन और 365 दिन की वैधता वाले हैं। समझा जाता है कि जियो फ्रीडम प्लान के तहत इस पेशकश से डिजिटल लाइफ में और विकल्प मिलेंगे।
