Categories: आईटी

आईफोन की दीवानगी है बरकरार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:05 PM IST

आईफोन को बाजार में आए एक हफ्ता बीत चुका है। स्मार्ट फोन चाहने वालों के बीच इसे लेकर दीवानगी बरकरार है।


आईफोन 3 जी लॉन्च करने वाली दो मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियां भारती एयरटेल और वोडाफोन एस्सार अपने-अपने तरीकों से आईफोन की जंग में किला फतह करने की कोशिशों में लगी हैं। लॉन्च के मौके पर तकरीबन 3,000 आईफोन बिकने की खबर थी।

उसके बाद इसमें मिला-जुला रुख रहा है। हालांकि दोनों ही कंपनियां बिक्री के आंकड़े देने से तो कतरा रही हैं, लेकिन अनुमान के मुताबिक अब तक 15,000 से 20,000 आईफोन बिकने की बात की जा रही है।

भारती एयरटेल के एक आईफोन स्टोर के मालिक प्रीतपाल सिंह कहते हैं, ‘फोन के बारे में मालूमात करने वाले लोग बड़ी तादाद में आ रहे हैं लेकिन असल खरीदार गिनती के ही हैं।’ इस कारोबार से जुड़े एक विश्लेषक का कहना है, ‘भारत में लोगों को सस्ते फोन खरीदने की आदत पड़ गई है।

आईफोन 3 जी अभी भारतीयों के लिहाज से कुछ महंगा है।’ भारती एयरटेल के प्रवक्ता ने बताया कि एक हफ्ते में मिला रिस्पांस कंपनी की उम्मीद के मुताबिक रहा। भारती एयरटेल जहां अपने डाटा पैकेज के जरिये मैदान मारना चाह रही है तो वोडाफोन एस्सार कम कीमत को मूलमंत्र मान कर चल रही है।

एयरटेल के प्रवक्ता कहते हैं, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि आईफोन वाला ग्राहक आमतौर पर महीने में 250 एमबी डाटा का उपयोग करेगा। इसलिए हमारी कंपनी ग्राहकों के फायदे के लिए एक साल तक हर महीने 500 एमबी डाटा मुफ्त मे देगी।’ कंपनी के प्रवक्ता बताते हैं कि आईफोन की कुल मांग का 65 फीसदी तो 6 मेट्रो शहरों में ही है।

वोडाफोन ग्राहकों को 8 जीबी मेमोरी वाला फोन 29,700 रुपये और 16 जीबी वाला फोन 34,600 रुपये में मुहैया करा रही है। जबकि भारती एयरटेल 8 जीबी का फोन 31,000 रुपये और 16 जीबी का फोन 36,000 रुपये में बेच रही है। वोडाफोन की कम कीमत के बारे में एक प्रवक्ता ने बताया कि हम ग्राहकों के साथ रिटेल मार्जिन बांट रहे हैं।

वोडाफोन शुक्रवार से आईफोन को ईएमआई पर भी बेचने की योजना शुरू की है। इसके लिए कंपनी ने सिटी बैंक,ऐक्सिस बैंक, बार्कलेज और एचएसबीसी बैंकों से करार किया है। भारती एयरटेल भी अब कुछ ऐसा ही करने की योजना बना रही है। कंपनी ने इसके लिए कुछ बैंकों के साथ बातचीत भी शुरू कर दी है।

First Published : August 29, 2008 | 11:16 PM IST