facebookmetapixel
भारत का रियल एस्टेट मार्केट 2047 तक होगा 20 गुना बड़ा, टियर-2 और 3 शहर बनेंगे नए ग्रोथ हबDelhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती, बिना पीयूसी वाहनों के इस साल 20% ज्यादा कटे चालान; हवा हुई और खराबLIC Q2FY26 results: मुनाफा 31% बढ़कर ₹10,098 करोड़, प्रीमियम इनकम 5.49% बढ़ीED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसा

बॉक्स ऑफिस की बढ़ी रफ्तार

Last Updated- December 10, 2022 | 6:39 PM IST

रुपहले पर्दे के लिए जनवरी और फरवरी के महीने खासे खुशगवार रहे।
पिछले काफी अर्से से मंदी की मार झेल रहा बॉक्स ऑफिस गुलजार हो गया और पिछले साल के इन्हीं महीनों के मुकाबले इस साल इस दौरान टिकट बिक्री में 32 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया।
8 से ज्यादा फिल्मों की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर इन महीनों में 190 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई। पिछले साल जनवरी-फरवरी में यह आंकड़ा केवल 145 करोड़ रुपये था। इस दौरान कई चर्चित फिल्मों ने दस्तक भी दी।
इनमें विशेष फिल्म्स की ‘राज-2’, यूटीवी मोशन पिक्चर्स और राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स की ‘दिल्ली 6’, यूटीवी की ही अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनने वाली ‘देव डी’ और सबसे चर्चित चैनल फोर और फिएडोर फिल्म्स की ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडाग मिलियनेयर’ के साथ-साथ रेड चिली एंटरटेनमेंट की प्रियदर्शन निर्देशित फिल्म ‘बिल्लू’ का नाम खास तौर से लिया जा सकता है।
इन फिल्मों ने मिलकर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। इससे पहले दिसंबर में ‘गजनी’ और  ‘रब ने बना दी जोड़ी’ ने मुंबई हमलों के बाद के माहौल और मंदी की मार झेल रहे बॉलीवुड को मुस्कराने का मौका दिया था।
फिल्म निर्माण से जुड़ी कंपनी परसेप्ट होल्डिंग्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक शैलेंद्र सिंह भी बॉक्स ऑफिस की कायापलट की बात स्वीकार करते हैं। वह कहते हैं, ‘वैसे तो जनवरी और फरवरी में बॉक्स ऑफिस पर कम कमाई ही होती रही है। लेकिन, इस दफे टिकटों की कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद यह ट्रेंड बदल गया। कई वजहों के चलते ऐसा हुआ है, पर सबसे खास वजह यही रही कि इस दौरान अच्छी फिल्में आईं।’
इन फिल्मों के साथ कई खासियतें जुड़ी थीं, जिसकी वजह से इनको खासा प्रचार भी मिला था। इस वजह से भी इन फिल्मों को  दर्शकों का प्यार और दुलार मिला। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी राज-2 को भट्ट कैंप की सफल फिल्म ‘राज’ के सीक्वेल के तौर पर प्रचारित किया गया।
इसी तरह राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर अभिनीत ‘दिल्ली-6’ का भी दर्शक, काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। रही सही कसर, रहमान के शानदार साजों ने पूरी कर दी। अनुराग कश्यप की ‘देव डी’ को देवदास के आधुनिक संस्करण के तौर पर पेश किया गया, और दर्शकों ने इसके ‘इमोशनल अत्याचार’ को हाथों हाथ भी लिया।
‘स्लमडाग..’ किसी भी लिहाज से कम नहीं रही, लेकिन यह भारत में उतना कारोबार नहीं कर पाई, जितना इसने दूसरे कई देशों में किया है। इसी तरह ‘बिल्लू’ के जरिये पहली बार कॉमेडी फिल्मों के शहंशाह प्रियदर्शन और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने पहली बार जुगलबंदी की थी।
फिल्मों के कारोबार से जुड़े जानकारों के मुताबिक पिछले दो-तीन महीनों में देश भर के सिनेमाघरों में टिकट की कीमतें 15 से 25 फीसदी तक बढ़ी हैं। मल्टीप्लेक्स चेन का संचालन करने वाले आइनॉक्स के एक अधिकारी कहते हैं, ‘इस साल जनवरी फरवरी के दौरान थियेटर में औसतन 55 से 65 फीसदी सीटे भरी रहीं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 35 से 40 फीसदी के आसपास था। अगर ‘चांदनी चौक टू चाइना’ और  ‘लक बाई चांस’ को छोड़ दें तो लगभग सभी फिल्मों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।’
2 महीने में प्रदर्शित प्रमुख फिल्मों ने कर डाली 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई
आम तौर पर इन दोनों महीनों में कम ही रहती है बॉलीवुड की कमाई
थिएटरों को कमोबेश हर शो में मिल गए 55 से 65 फीसदी तक दर्शक
ऑनलाइन बुकिंग ने भी किया टिकट बिक्री बढ़ाने में अपना भरपूर योगदान

First Published - March 2, 2009 | 9:29 PM IST

संबंधित पोस्ट