टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) के कृत्तिवासन ने वित्त वर्ष 2023-24 में देश की इस सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा फर्म से 25.4 करोड़ रुपये का वेतन लिया।
कृत्तिवासन ने 1 जून, 2023 को कंपनी का कार्यभार संभाला था। टीसीएस की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार वित्त 24 में उनकी आय में 1 अप्रैल, 2023 से 31 मई, 2023 के बीच कंपनी के बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई) के वैश्विक प्रमुख तथा 1 जून, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में उनकी सेवा शामिल है।
कृत्तिवासन का वेतन पूर्व मुख्य कार्य अधिकारी राजेश गोपीनाथन से कुछ कम है, जिन्हें वित्त वर्ष 23 में 29.16 करोड़ रुपये का वेतन मिला था।
मई में सेवानिवृत्त होने वाले टीसीएस के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) और कार्यकारी निदेशक एन गणपति सुब्रमण्यम को वित्त वर्ष 24 में 26.18 करोड़ रुपये का वेतन मिला। वित्त वर्ष 24 में सुब्रमण्यम का वेतन 8.2 प्रतिशत बढ़ा और औसत पारिश्रमिक से उनका अनुपात 346.2 रहा।
वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 24 में कर्मचारियों के औसत वेतन में 10.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी में 6,01,546 स्थायी कर्मचारी हैं। भारत में टीसीएस कर्मचारियों के लिए औसत वार्षिक वेतन वृद्धि 5.5 प्रतिशत से आठ प्रतिशत के बीच रही, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को दो अंकों में वेतन वृद्धि मिली।
कंपनी ने कहा कि भारत से बाहर के कर्मचारियों को 1.5 प्रतिशत से लेकर छह प्रतिशत तक वेतन वृद्धि मिली है।