लंबे अरसे से शिल्पा शेट्टी की कोई फिल्म बड़े परदे पर दिखाई नहीं दी है, लेकिन इससे इस बात का अंदाज नहीं लगता कि शिल्पा के पास फिलहाल कोई काम नहीं है।
बिग ब्रदर में विवादास्पद जीत के बाद शिल्पा को हॉलीवुड से भी कई फिल्मों के ऑफर मिले हैं। इसके अलावा उद्योगपति राज कुंद्रा के साथ मिलकर उन्होंने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की राजस्थान रॉयल्स टीम में 1.54 करोड़ डॉलर में हिस्सेदारी खरीदी है।
मुंबई के ताज महल होटल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री और उद्योगपति शिल्पा शेट्टी काफी व्यस्त नजर आईं। उनका कहना था, ‘जयपुर के लिए मुझे उड़ान भरनी है, जहां राजस्थान रॉयल्स के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में मुझे शरीक होना है।’
मंगलूर की इस लंबी खूबसूरत बाला की फिल्म उद्योग में शुरुआत मौजूदा समय के दो बड़े सितारों शाहरुख खान और काजोल (फिल्म : बाजीगर) से हुई थी। फिलहाल शिल्पा शेट्टी फिल्मों से दूर ही नजर आ रही हैं। बिग ब्रदर के दौरान जेड गुडी की नस्लभेद से जुड़ी टिप्पणी के कारण शिल्पा एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं। बावजूद इसके उनके हाथ में कम ही फिल्में हैं।
उनका कहना है, ‘ये मेरा सोचा-समझा निर्णय है। … मैं एक या दो से अधिक फिल्मों को अपने हाथ में नहीं ले सकती।’ शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में मेडीस्पा की शृंखला में भी अपने कदम रखे हैं। उन्होंने किरण बावा के साथ मिलकर ‘आईओसिस’ की शुरुआत की है, जिसमें बावा रोजमर्रा के कामों पर नजर रखेंगी, जबकि शेट्टी मीडिया का काम संभालेंगी।
अपने कुछ रहस्यों से परदा उठाते हुए शिल्पा ने बताया, ’10वीं की परीक्षा के बाद ही उन्होंने ब्यूटीशियन का कोर्स कर लिया था।’ उनका कहना है, ‘मैं हमेशा से एक ब्यूटी सैलून खोलना चाहती थी, किरण के संयुक्त उपक्रम के प्रस्ताव से पहले तक मेरे सपने के बीच में ग्लैमर की दुनिया आ गई थी। किरण का मेडीस्पा का प्रस्ताव मेरे अनुकूल है।’
शिल्पा, बावा के साथ बावा ग्रुप के होटलों में 50 प्रतिशत की साझेदार होंगी। शेट्टी ने अपनी स्पा शृंखला के बारे में बताया, ‘अगले महीने, हम मुंबई में 15 और नए स्पा शुरू करेंगे और हर स्पा पर 1 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा हम फ्रैंचाइजी के जरिये, बेंगलुरु, चंड़ीगढ़, दिल्ली और पुणे में भी अपनी शाखाएं शुरू करेंगे।’
राजस्थान रॉयल्स के म्यूजिक वीडियो हल्ला बोल की जानकारी देते हुए शिल्पा ने बताया, ‘इसे सुनिधि चौहान और आनंद राज आनंद ने गाया है और इसका कम्पोजिशन आनंद राज आनंद का है तथा निर्देशन केन घोष ने किया है। इसके डांस डायरेक्टर अहमद खान हैं। यह 20 मार्च को टीवी पर दिखाया जाएगा।’
इसके अलावा कुछ ही लोग जानते हैं कि शिल्पा का अपना एक प्रोडक्शन हाउस एस2 ग्लोबल प्रोडक्शन भी है। शिल्पा बताती हैं, ‘मैं एक साथ कई चीजों पर काम कर रही हूं। चूंकि प्रोडक्शन हाउस पर काफी ध्यान देने की जरूरत है, इसलिए मैंने फैसला किया है कि फिलहाल उससे अपना ध्यान हटा लूं।’
शिल्पा की पहली अंग्रेजी फिल्म ‘डिजायर’ की शूटिंग चल रही है। उसका निर्देशन शरद कुमार कर रहे हैं और उसमें शिल्पा चीन के स्टार जिया यू के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के प्रमोशनल वीडियो के अलावा सनी देओल के साथ लंदन में ‘द मैन’ की शूटिंग भी जारी है, जिसके चलते शिल्पा के पास वक्त की कमी हो गई है।
आईपीएल सीजन-2 पर छाये संकट के बादल हटने से शिल्पा काफी राहत महसूस कर रही हैं। उनका कहना था, ‘मैं खुश हूं कि आखिरकार खेल होने वाले हैं… आईपीएल के लिए अब मैं इंतजार नहीं कर सकती।’