बीएस बातचीत
इस्पात उद्योग ने रिकॉर्ड स्तर पर विस्तार के साथ दमदार प्रदर्शन किया है। एएम/एनएस इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी दिलीप उम्मेन ने ईशिता आयान दत्त से बातचीत में कहा कि प्रमुख ग्राहकों ने संकेत दिए हैं कि कोविड मामलों में हालिया उछाल से मांग पर सीमित प्रभाव पड़ेगा लेकिन स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। ऑक्सीजन की आपूर्ति के बारे में उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय में कंपनी सरकार की मदद करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। पेश हैं मुख्य अंश:
पिछला साल (वित्त वर्ष 2021) इस्पात उद्योग के लिए अच्छा रहा। चालू वित्त वर्ष के लिए परिदृश्य कैसा है?
पिछले साल देखे गए मजबूत मांग परिदृश्य से मौजूदा वित्त वर्ष में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, खासकर वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों के लिए। हमारे ग्राहक विभिन्न श्रेणियों में स्टॉक बढ़ाने को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2022 के आम बजट में बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने के प्रस्ताव से आगामी वर्ष में इस क्षेत्र की वृद्धि को रफ्तार मिलेगी।
क्या आप कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों का प्रभाव कुछ अंतिम उपयोगकर्ता श्रेणियों पर देख रहे हैं?
फिलहाल मांग में कोई गिरावट नहीं हुई है। लेकिन हम स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं। हम उद्योग के प्रमुख क्षेत्रों में अपने प्रमुख ग्राहकों के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने संकेत दिया है कि कोविड-19 मामलों में मौजूदा उछाल का उनकी मांग पर अब तक सीमित प्रभाव है। फिर भी कोविड मामलों में तेजी को कम करना जरूरी है क्योंकि यह आगामी महीनों के दौरान मांग परिदृश्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है जिसका अर्थव्यवस्था पर एक व्यापक प्रभाव पड़ेगा।
गुजरात में बढ़ते मामलों के मद्देनजर क्या आपके हजीरा संयंत्र का परिचालन प्रभावित हो रहा है? ओडिशा संयंत्र की क्या स्थिति है?
एएम/एनएस इंडिया हमारे कर्मचारियों के स्वास्थ्य और समग्र कल्याण को सबसे अधिक महत्त्व देती है। हम अपने परिचालन वाले शहरों में जमीन पर स्थिति से पूरी तरह से वाकिफ हैं और सतर्क हैं। हालांकि कोविड के कुछ मामले कंपनी में भी सामने आए हैं।
फिलहाल हजीरा के साथ-साथ ओडिशा संयंत्र में भी परिचालन अधिकतम क्षमता पर जारी है। हम अपने संयंत्रों सभी कर्मचारियों एवं अन्य हितधारकों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ संबंधित राज्य सरकारों द्वारा समय-समय जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कर रहे हैं।
केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान को आबादी के एक बड़े हिस्से तक बढ़ा दिया है। ऐसे में अपने कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए एएम/एनएस इंडिया की क्या योजना है?
नए दिशानिर्देश सही दिशा में उठाया गया एक कदम है क्योंकि समय पर लिए गए निर्णय से इस घातक वायरस के प्रसार को प्रभावी तौर पर रोकने में मदद मिलेगी। एएम/एनएस इंडिया में कर्मचारियों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। हमने पहले ही कर्मचारियों के एक तबके का टीकाकरण कराया है। हम टीके की खुराक की उपलब्धता के आधार पर नए दिशानिर्देशों का पालन करेंगे।
क्या आप प्रधानमंत्री संग बैठक के बाद ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ा रहे हैं?
अब हम प्रति दिन 200 से 210 टन तरल ऑक्सीजन का उत्पादन और पेशकश कर रहे हैं। हम इन चुनौतीपूर्ण समय में सरकार की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
ओडिशा में पेलेट संयंत्र का विस्तार कब पूरा होने की संभावना है?
हम पारादीप पेलेट संयंत्र की मौजूदा 6 एमटीपीए क्षमता को दोगुना करने के अंतिम चरण में हैं। इस तिमाही में उत्पादन शुरू हो जाएगा।
आपने नीलाचल इस्पात के लिए अभिरुचि पत्र जमा कराया है। क्या आप आरआईएनएल और एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण में भी भाग लेंगे?
एएम/एनएस इंडिया आत्मनिर्भर भारत अभियान में अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अभियान का उद्देश्य देश के घरेलू विनिर्माण परिवेश को मजबूत बनाना और उसे वैश्विक मूल्य शृंखला से जोडऩा है। एएम/एनएस इंडिया अपने बल पर और विलय अधिग्रहण दोनों तरीके से विस्तार की संभावनाओं पर लगातार नजर रखेगी।