कंपनियां

IREDA Q2 Results: दूसरी तिमाही में मुनाफा 36% बढ़कर 388 करोड़ रुपये हुआ

कंपनी की कर्ज मंजूरी बीती तिमाही में बढ़कर 8,723.78 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,852.05 करोड़ रुपये थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 10, 2024 | 7:40 PM IST

IREDA Q2 Results: पब्लिक सेक्टर की इरेडा का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 36 प्रतिशत बढ़कर 387.75 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) ने गुरुवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

बीते वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 284.73 करोड़ रुपये था। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी की कुल परिचालन आय 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 38.52 प्रतिशत बढ़कर 1,630.38 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,176.96 करोड़ रुपये थी।

कर्ज मंजूरी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 8,723.78 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,852.05 करोड़ रुपये थी।

हरित ऊर्जा से जुड़ी परियोजना के लिए कर्ज देने वाली इरेडा ने सितंबर तिमाही में 4,461.87 करोड़ रुपये ऋण वितरित किये जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,099.98 करोड़ रुपये था।

इरेडा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, ‘‘दूसरी तिमाही के नतीजे देश में नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए हमारे समर्पण को दर्शाते हैं। कर्ज मंजूरी और वितरण में पर्याप्त वृद्धि देशभर में हरित परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को बताती है।’’

First Published : October 10, 2024 | 7:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)