कंपनियां

IRB Infra का टोल राजस्व जनवरी में 36 फीसदी बढ़ा

Published by
भाषा
Last Updated- February 10, 2023 | 4:17 PM IST

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड (IRB Infrastructure Developers Ltd) का टोल राजस्व जनवरी, 2023 में सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 374.81 करोड़ रुपये हो गया। IRB ने शुक्रवार को बयान में यह जानकारी दी।

IRB का टोल संग्रह जनवरी, 2022 में 276.44 करोड़ रुपये रहा था। IRB इन्फ्रास्ट्रक्चर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (MD) वीरेंद्र डी म्हैस्कर ने कहा, ‘हमारी सभी परियोजनाओं की टोल आय में लगातार मजबूत वृद्धि देश की महामारी के बाद की आर्थिक स्थिरता का प्रमाण है।’ IRB इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स देश की राजमार्ग क्षेत्र की प्रमुख एकीकृत बुनियादी ढांचा कंपनियों में से है।

First Published : February 10, 2023 | 4:17 PM IST