कंपनियां

IRB Infra का टोल रेवेन्यू कलेक्शन अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 540 करोड़ रुपये

आईआरबी भारत की राजमार्ग क्षेत्र की पहली एकीकृत अवसंरचना कंपनी है। यह देश की सबसे बड़ी एकीकृत निजी टोल रोड और राजमार्ग अवसंरचना डेवलपर है।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 08, 2024 | 11:02 AM IST

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर का टोल संग्रह से राजस्व अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़कर 539.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी महीने 447.8 करोड़ रुपये था।

आईआरबी ने शेयर बाजार को गुरुवार को दी सूचना में बताया, उसके 17 टोल में से महाराष्ट्र में आईआरबी एमपी एक्सप्रेसवे ने कुल राजस्व संग्रह में सर्वाधिक 142.6 करोड़ रुपये और इसके बाद आईआरबी अहमदाबाद वडोदरा सुपर एक्सप्रेस टोलवे ने 66.2 करोड़ रुपये का योगदान दिया। कंपनी ने सीजी टोलवे (चित्तौड़गढ़ से गुलाबपुरा एनएच 79) से 32.7 करोड़ रुपये का टोल राजस्व एकत्र किया।

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर के डिप्टी मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ मुरारका ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही के अच्छे प्रदर्शन के बाद तीसरी तिमाही की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। अक्टूबर 2023 में टोल संग्रह में मजबूत वृद्धि देखी गई है। हमें उम्मीद है कि त्योहारों तथा छुट्टियों के दौरान यात्रा में वृद्धि से यह सकारात्मक रुझान जारी रहेगा।’’

आईआरबी भारत की राजमार्ग क्षेत्र की पहली एकीकृत अवसंरचना कंपनी है। यह देश की सबसे बड़ी एकीकृत निजी टोल रोड और राजमार्ग अवसंरचना डेवलपर है। इसका 12 राज्यों में 80,000 करोड़ रुपये से अधिक का परिसंपत्ति आधार है।

First Published : November 8, 2024 | 11:02 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)