कंपनियां

बेंगलूरु में बनेगा आईफोन बनाने का प्लांट, 303 करोड़ में खरीदी गई ज़मीन

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 09, 2023 | 10:42 PM IST

दुनिया के सबसे बड़े कॉन्ट्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता और ऐप्पल आईफोन (Apple iPhone) के एक प्रमुख असेंबलर फॉक्सकॉन (Foxconn) ने बेंगलूरु के बाहरी इलाके में 1.2 मिलियन वर्ग मीटर जमीन खरीदी है। लंदन स्टॉक एक्सचेंज को दिए बयान के मुताबिक यह जमीन 37 मिलियन डॉलर (303 करोड़ रुपये) में खरीदी गई है।

फॉक्सकॉन ने बैंगलोर में बड़े प्लॉट को इसलिए खरीदा है क्योंकि ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां चीन से अपना प्लांट हटाना चाहती हैं। उसकी दो वजहे हैं, एक चीन की सख्त कोविड पॉलिसी और दूसरी चीन की अमेरिका के साथ बढ़ती टेंशन। फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी 1.2 मिलियन स्क्वेयर मीटर साइट के लिए $37 मिलियन का भुगतान करेगी। मार्च में यह रिपोर्ट किया गया था कि फॉक्सकॉन कर्नाटक में बनने वाली नई फैक्ट्री के लिए $700 मिलियन का निवेश करेगी।

कर्नाटक राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज एस. बोम्मई ने मार्च में कहा था कि ऐप्पल “जल्द ही” राज्य में एक नए प्लांट में आईफोन बनाएगा, जिससे “लगभग 100,000 नौकरियां” पैदा होंगी।

Foxconn, Wistron, और Pegatron, सभी ताइवानी सप्लायर, भारत में Apple डिवाइसों की मैन्युफेक्चरिंग और असेंबलिंग करते हैं। Foxconn ने 2019 से दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में उत्पादन शुरू कर दिया है। भारत में मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार करने का Apple का निर्णय प्रधान मंत्री मोदी के “मेक इन इंडिया” के अंतर्गत है। यह पहल विदेशी व्यवसायों को देश में सामान बनाने के लिए प्रोत्साहित करती है। पिछले साल सितंबर में, Apple ने घोषणा की थी कि वह iPhone 14 लॉन्च करने के तुरंत बाद भारत में iPhone 14 का निर्माण करेगा।

First Published : May 9, 2023 | 10:42 PM IST