येस बैंक का एफपीओ 12-15 रु. के भाव में चाहते हैं निवेशक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 5:32 AM IST

इस महीने अपना अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) उतारने करने की तैयारी कर रहे येस बैंक को 12-15 रुपये कीमत दायरे में पेशकश मिल रही है। यह जानकारी बैंकरों ने दी। रोड शो के दौरान निवेशकों ने कहा कि वे एफपीओ में निवेश करना चाहते हैं लेकिन बैंक के भारी-भरकम फंसे कर्ज को देखते हुए हम मौजूदा बाजार के मुकाबले ठीक-ठाक छूट पर निवेश कर पाएंगे। बुधवार को येस बैंक का शेयर 26.95 रुपये पर बंद हुआ।
इस बारे में जानकारी के लिए येस बैंक को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला।
बैंक को एफपीओ के जरिए 15,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की अनुमति मिली है, लेकिन बैंकरों ने कहा कि वह पहले चरण में 8,000 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकता है।
अपना पूंजी आधार मजबूत बनाने के लिए बैंक को रकम की दरकार है। बैंक ने डीएचएफएल, कॉक्स ऐंड किंग्स, एस्सेल समूह, क्रॉम्पटन ग्रीव्स और रियल एस्टेट कंपनियों को कर्ज दिया है, जो एनपीए में तब्दील हो गया। ऐसे में उसके पूंजी आधार काफी चोट पड़ी।
रोड शो में निवेशकों ने बैंक से कहा कि वह उसमें निवेश से पहले खाता-बही साफ सुथरा देखना चाहेंगे। निवेशकों ने एनपीए के आकलन के बाद दिसंबर 2019 में बैंक के 15,422 करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रावधान को लेकर पूछताछ की।
यह प्रावधान नियामक से बातचीत पर आधारित है, जो आरबीआई के न्यूनतम प्रावधान के नियम से ज्यादा है, जो बैंक आम तौर पर अपने कर्ज पर करते हैं।
मार्च 2020 में समाप्त वित्त वर्ष में येस बैंक की ऑडिटर बीएसआर ऐंड कंपनी ने भी आरबीआई के नियमों के उल्लंघन आदि का जिक्र किया है, जो उसके अस्तित्व में बने रहने की क्षमता पर असर डाल सकता है। इसके अलावा ऑडिटर ने कहा कि उसके 8,415 करोड़ रुपये के टियर-1 बॉन्ड की किस्मत अभी अदालत में लंबित है और इस पर कोई प्रतिकूल फैसला बैंक पर और असर डाल सकता है।

First Published : July 2, 2020 | 12:32 AM IST