कंपनियां

Intel ने गोकुल सुब्रमण्यम को भारत का अध्यक्ष नियुक्त किया

राजस्व के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर उत्पादक इंटेल का अमेरिका के बाद भारत में दूसरा सबसे बड़ा डिजाइन और इंजीनियरिंग केंद्र है।

Published by
सौरभ लेले   
Last Updated- September 27, 2023 | 10:27 PM IST

चिप क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंटेल कॉर्पोरेशन ने गोकुल सुब्रमण्यम को इंटेल इंडिया के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है। वह देश में नवोन्मेष, क्रॉस-ग्रुप दक्षता और इंटेल उत्पादों के निष्पादन सहित कंपनी की संपूर्ण इंजीनियरिंग और डिजाइन परिचालन संभालेंगे।

इस घोषणा से कुछ महीने पहले इंटेल की कंट्री हेड एन राय ने सरकार की निवेश प्रोत्साहन एजेंसी इन्वेस्ट इंडिया में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी के रूप में शामिल होने के लिए इस्तीफा दे दिया था।

इंटेल इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (बिक्री, विपणन और संचार समूह – एसएमजी) संतोष विश्वनाथन भारत में इंटेल के संपूर्ण कारोबार की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे, जिसमें नए राजस्व और विकास के अवसर भी शामिल हैं।

राजस्व के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर उत्पादक इंटेल का अमेरिका के बाद भारत में दूसरा सबसे बड़ा डिजाइन और इंजीनियरिंग केंद्र है। बेंगलूरु और हैदराबाद में इसकी अत्याधुनिक डिजाइन इकाइयां हैं।

कंपनी अब तक भारत में नौ अरब डॉलर से अधिक का निवेश कर चुकी है और देश में अनुसंधान एवं विकास (आरऐंडडी) और नवोन्मेष में अपनी मौजूदगी को गहरा कर रही है। सुब्रमण्यम 11 वर्षों से भी अधिक समय से इंटेल के साथ जुड़े हुए हैं।

First Published : September 27, 2023 | 10:27 PM IST