कंपनियां

Infosys Q2 Results: जानिए कब आएंगे नतीजे और क्या डिविडेंड मिलेगा, जानें सब कुछ

कंपनी ने कहा कि वह इंटरिम डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार कर सकती है। हालांकि, अंतिम फैसला बोर्ड की मंजूरी पर निर्भर रहेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 22, 2025 | 9:35 AM IST

भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी Infosys ने जुलाई से सितंबर 2025 तक (Q2 FY2026) की तिमाही रिपोर्ट या अर्निंग्स की घोषणा का शेड्यूल जारी किया है। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग बुधवार और गुरुवार, 15 और 16 अक्टूबर 2025 को होगी।

इसमें 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए ऑडिटेड वित्तीय परिणाम (Audited Consolidated Financial Results) को मंजूरी दी जाएगी। अक्सर Infosys अपने तिमाही परिणाम मार्केट बंद होने के बाद (बाजार बंद होने के बाद 3:30 PM के बाद) घोषित करती है। Q1 FY2026 के परिणाम भी मार्केट बंद होने के बाद आए थे।

कंपनी ने कहा कि वह इंटरिम डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार कर सकती है। हालांकि, अंतिम फैसला बोर्ड की मंजूरी पर निर्भर रहेगा। Infosys अपने निवेशकों और विश्लेषकों के लिए 16 अक्टूबर 2025 को कॉल आयोजित करेगी, जिसमें Q2 के वित्तीय परिणाम और व्यापार की दिशा पर चर्चा होगी। कॉल का विवरण कंपनी की वेबसाइट पर पब्लिश किया जाएगा।

Q1 FY2026 के हाइलाइट

जून 2025 तिमाही में Infosys का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6,921 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के समान तिमाही के 6,368 करोड़ रुपये से 8.7% ज्यादा है। Q1 में ऑपरेशन्स से राजस्व 42,279 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की 39,315 करोड़ रुपये की तुलना में 7.53% ज्यादा है। बीते शुक्रवार को Infosys का शेयर BSE पर 1,540.30 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : September 22, 2025 | 9:35 AM IST