facebookmetapixel
Equity Fund: कैसे चुनें पोर्टफोलियो के लिए ‘अच्छा’ इ​​​क्विटी फंड? एक्सपर्ट्स ने बताया सटीक फंडापगड़ी सिस्टम होगा खत्म? मुंबई के लाखों लोगों के लिए बड़ी खबरIndia Inc: कंपनियों के पास पैसा है, मांग नहीं! क्या यही वजह है इनसाइडर सेलिंग की?Gold, Silver price today: घरेलू बाजार में सोने के भाव रिकॉर्ड हाई पर, चांदी ऊंचाई से नीचे उतरीडॉलर के मुकाबले ₹90.70 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया, इस साल 6% टूटा; एशिया में सबसे कमजोर करेंसीवरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का निधन, 90 साल की उम्र में ली आ​खिरी सांसTop- 5 UPI Apps: दूसरी तिमाही में जोरदार तेजी; पॉपक्लब सबसे आगे, मोबिक्विक तेजी से बढ़ने वाले ऐप्स में शामिल₹29,445 करोड़ का SIP इनफ्लो: क्या म्युचुअल फंड्स का बेस्ट फेज लौट आया है?एएमसी के बजाय एक्सचेंजों पर दांव लगाना बेहतरएआई आधारित सेवाओं पर फोकस, इन्फीबीम एवेन्यूज ने बदला नाम- अब होगा एवेन्यूजएआई

Infosys Q1 results: इन्फोसिस का लाभ बढ़ा, कंपनी ने आय का अनुमान घटाया

पहली तिमाही में Infosys का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान अव​धि से करीब 11 फीसदी बढ़कर 5,945 करोड़ रुपये रहा।

Last Updated- July 20, 2023 | 10:07 PM IST
Infosys earnings forecast likely to be further cut,
BS

आईटी क्षेत्र की चुनौतियों को देखते हुए इन्फोसिस (Infosys) ने वित्त वर्ष 2024 के लिए ​स्थिर मुद्रा पर 4 से 7 फीसदी आय वृद्धि का अपना अनुमान घटाकर 1 से 3.5 फीसदी कर दिया है। कुछ सौदों में विलंब के कारण कंपनी ने आय वृद्धि के अनुमान में कटौती की है। मगर कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 20 से 22 फीसदी परिचालन मार्जिन का अपना अनुमान जस का तस रखा है।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इन्फोसिस का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान अव​धि से करीब 11 फीसदी बढ़कर 5,945 करोड़ रुपये रहा। मगर जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के मुकाबले इसमें 3 फीसदी कमी आई है। ब्लूमबर्ग ने 6,251 करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान लगाया था।

अप्रैल-जून 2023 में कंपनी की आय पिछले साल अप्रैल-जून के मुकाबले 10 फीसदी बढ़कर 37,933 करोड़ रुपये रही। मगर ठीक पिछली तिमाही की तुलना में कंपनी की आय केवल 1.3 फीसदी बढ़ी है। इसकी तुलना में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की आय वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 12.6 फीसदी बढ़कर 59,381 करोड़ रुपये रही थी।

Also read: AI-deal: Infosys कर रही ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर जमकर खर्च, किया 2 अरब डॉलर का समझौता

बड़े सौदों की बदौलत डॉलर मद में इन्फोसिस की आय साल भर पहले से 4.2 फीसदी और पिछली तिमाही के मुकाबले 1 फीसदी बढ़कर 4.6 अरब डॉलर रही। इन्फोसिस के मुख्य कार्या​धिकारी और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा, ‘हमने पहली तिमाही में 4.2 फीसदी की मजबूत वृद्धि हासिल की और 2.3 अरब डॉलर के बड़े सौदों ने हमें भविष्य में वृद्धि की बुनियाद तैयार करने में मदद की है। जेनरेटिव एआई का भी विस्तार हुआ और इसके 80 सक्रिय ग्राहक हैं।’

भारतीय आईटी उद्योग बैंकिंग और हाईटेक जैसे क्षेत्रों में चुनौतियों का सामना कर रहा है और ऊंची महंगाई से जूझ रहे अमेरिका तथा यूरोप जैसे देशों में भी उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से ग्राहकों ने गैर-जरूरी खर्चों में भी कटौती की है और सौदों पर निर्णय लेने में देरी हो रही है।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में इन्फोसिस का परिचालन मार्जिन पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 20 फीसदी से बढ़कर 20.8 फीसदी रहा। हालांकि मार्च में खत्म हुई तिमाही में इसका परिचालन मार्जिन 21 फीसदी था। इन्फोसिस के मुख्य वित्त अधिकारी नीलांजन रॉय ने कहा, ‘लागत कम रखने पर लगातार जोर देने के कारण पहली तिमाही में परिचालन मार्जिन बेहतर बना रहा। कंपनी ने उत्पादकता बढ़ाने के उपाय अपनाकर तथा कर्मचारियों की क्षमता का अधिकतम उपयोग कर लागत घटाई है।’

Also read: Infosys के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने इस IIT कॉलेज को दान किए 315 करोड़, जानिए क्या है वजह

इन्फोसिस की आय में करीब आधा योगदान वित्तीय सेवाओं और रिटेल कारोबार का रहा। वित्तीय सेवाओं से कंपनी की आय पिछले साल की सामन तिमाही की तुलना में 4.2 फीसदी कम रही और जून तिमाही में कंपनी की कुल आय में इसका योगदान 28.1 फीसदी रहा। रिटेल सेगमेंट में कंपनी की आय 4 फीसदी बढ़ी और कुल आय में इसकी हिस्सेदारी 14.5 फीसदी रही। वित्त वर्ष 2024 की अप्रैल-जून तिमाही में कर्मचारियों की कंपनी छोड़ने की दर पिछले साल की समान तिमाही के 28.4 फीसदी से घटकर 17.3 फीसदी रही। मार्च तिमाही में यह 20.9 फीसदी थी। जून तिमाही में इन्फोसिस के कुल कर्मचारियों की संख्या 4,940 की कमी के साथ 3,36,294 रही।

गार्टनर में वरिष्ठ निदेशक (विश्लेषक) डीडी मिश्रा ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में बड़े सौदों को सफलतापूर्वक हासिल करने की वजह से इन्फोसिस का प्रदर्शन मजबूत रहा है। मगर कंपनी को मांग के वर्तमान माहौल और मार्जिन बनाए रखने पर ध्यान देना होगा। कंपनी से वरिष्ठ कर्मचारियों के जाने और बढ़ती प्रतिस्पर्धा पर भी ध्यान देने की जरूरत है। इन्फोसिस को कुछ क्षेत्रों में ऑटोमेशन को अपनाने की भी जरूरत है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर इन्फोसिस का शेयर आज 1.7 फीसदी गिरावट के साथ 1,448.85 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - July 20, 2023 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट