उद्योग

Hurun India U30 List 2025: Zepto के युवा को-फाउंडर्स ने रचा इतिहास, बने देश के सबसे अमीर अंडर-30

क्विक कॉमर्स यूनिकॉर्न Zepto के सह-संस्थापक 22 वर्षीय कैवल्य वोहरा और आदित पलिचा इस साल के सबसे युवा उद्यमी के तौर पर नवाजे गए हैं।

Published by
Udisha Srivastav   
Last Updated- July 18, 2025 | 6:56 AM IST

इस साल के पहले एवेंडस वेल्थ-हुरुन इंडिया यूथ सीरीज में 30 साल या उससे कम उम्र के 79 दिग्गजों की सूची जारी की गई है, जिन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्त्वपूर्ण असर डाला है। क्विक कॉमर्स यूनिकॉर्न जेप्टो के सह-संस्थापक 22 वर्षीय कैवल्य वोहरा और आदित पलिचा इस साल के सबसे युवा उद्यमी के तौर पर नवाजे गए हैं। शहरों के लिहाज से देखें तो 15 उद्यमी के साथ मुंबई ने भारत की आर्थिक राजधानी के तौर पर अपना दबदबा बरकरार रखा है।

सभी युवा उद्यमियों से आठ ने बिट्स पिलानी से पढ़ाई की है और वह शीर्ष स्थान पर है। उसके बाद छह-छह युवा उद्यमियों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रुड़की और आईआईटी, दिल्ली से पढ़े हैं।

 

First Published : July 18, 2025 | 6:56 AM IST