facebookmetapixel
दिल्ली से भाजपा का रिश्ता भावनाओं और विश्वास पर आधारित: पीएम मोदी‘मुस्कुराइए…’? लखनऊ की टैगलाइन को फीका करती सार्वजनिक परिवहन की मुश्किलेंट्रंप का बड़ा ऐलान: विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ, फर्नीचर इंडस्ट्री का भी जिक्रZoho का IPO अभी नहीं आएगा; फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताई वजहMoody’s ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल रखा; अर्थव्यवस्था के लिए क्या हैं इसके मायने?स्टॉक्स और MF से आगे: Reits, AIFs, क्रिप्टो, कलेक्टिबल्स में निवेश के नए मौकेNFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमानअमेरिका के H-1B शुल्क बढ़ोतरी के बीच कनाडा का टेक टैलेंट आकर्षित करने का नया दांवअगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तार

Private Capital Expenditure: प्राइवेट कैपिटल खर्च में वृद्धि का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद

वित्त वर्ष 24 में निजी कॉरपोरेट पूंजीगत व्यय दशक के उच्च स्तर पर पहुंचने की संभावना

Last Updated- January 03, 2024 | 10:20 PM IST
Capital expenditure necessary for strong growth

प्राइवेट कैपिटल खर्च में निरंतर वृद्धि होनी तय है। इसका कारण कंपनियों का लेखा-जोखा मजबूत होना और उधारी जुटाने में निरंतर वृद्धि होना है। यह जानकारी कॉरपोरट मामलों के मंत्रालय ने अपने हालिया न्यूजलेटर में दी है।

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के नवंबर के न्यूजलेटर में कहा गया है कि नई पंजीकृत कंपनियों की संख्या में इजाफा होना, स्टॉर्टअप का इकोसिस्टम तेजी से फलना-फूलना और तेजी से यूनिकॉर्न का बढ़ना कॉरपोरेट सेक्टर की मजूबती का सूचक है।

आरबीआई के अगस्त 2023 में प्रकाशित अध्ययन ‘निजी कॉरपोरेट निवेश : प्रदर्शन और निकट अवधि का आउटलुक’ में बताया गया है कि नया निजी कॉरपोरेट पूंजीगत चक्र शुरू हो रहा है और वित्त वर्ष 24 में पूंजीगत व्यय दशक के उच्च स्तर पर पहुंच सकता है।

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने अपनी ​रिपोर्ट में कहा, ‘वी 3 की शुरुआत (कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के पोर्टल वर्जन 3) से डिजिटाइजेशन बढ़ा है। इससे डिजिटल फार्म के जरिये ‘कारोबार की सुगमता’ का पालन बढ़ा है।’

सरकारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर, 2023 तक कुल स​क्रिय कंपनियां में निजी कंपनियों की हिस्सेदारी 95.6 प्रतिशत है। वर्ष 2011 में भारत में सक्रिय कंपनियों की संख्या 7,18,592 थी और यह संख्या वर्ष 2023 में बढ़कर 15,19,782 हो गई।

नवंबर 2023 में सर्वाधिक कंपनियों का पंजीकरण महाराष्ट्र में (2,252) दर्ज हुआ था। इसके बाद उत्तर प्रदेश (1,487) और दिल्ली व कनार्टक में क्रमश (1,146) दर्ज हुआ था। 30 नवंबर, 2023 तक कंपनी अधिनियम के तहत दर्ज कंपनियों की संख्या 25,99,660 थी।

इनमें से 9,23,502 कंपनियां बंद हुईं, परिसमापन के तहत 10,462 कंपनियां थीं, पंजीकरण से हटने के दौर में 23,041 कंपनियां थीं और 2495 कंपनियों ने ‘निष्क्रिय’ का दर्जा प्राप्त किया।

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने अपने न्यूजलेटर में कहा, ‘भारत को बढ़ाने की आंतरिक शक्ति कॉरपोरेट सेक्टर है। यह सेक्टर निवेश, रोजगार की संभावनाओं और वैश्विक सर्वश्रेष्ठ तरीकों को अपनाकर वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन रहा है।’ वित्त वर्ष 23 की पहली छमाही में कॉरपोरेट सेक्टर का पूंजीगत व्यय 3.3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया था।

First Published - January 3, 2024 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट