वित्त मामलों की संसदीय समिति ने डिजिटल माहौल में भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग की बदलती भूमिका पर कंपनी मामलों के मंत्रालय के दिए गए सुझावों पर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। यह जानकारी सूत्रों ने दी है। सांसद भर्तृहरि महताब की अध्यक्षता वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में पेश की थी।
समिति ने अपनी रिपोर्ट में डिजिटल प्रतिस्पर्धा विधेयक को अपनाने में सूक्ष्म दृष्टिकोण अपनाते हुए स्ववरीयता, बेहद कम मूल्य कर अन्य कंपनियों को बाजार से हटाने जैसी जटिलताओं को दूर करने के लिए पूर्व-अनुमानित नियामक ढांचे की आवश्यकता का समर्थन किया।
समिति ने मंत्रालय को समिति यह सूचित करने के लिए कहा कि क्या अंतर-नियामक सामंजस्य को बढ़ाने को प्राथमिकता देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ कोई समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।