facebookmetapixel
भारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयलअनुकूल महंगाई दर ने खोला ब्याज दर कटौती का रास्ता: RBI गवर्नर

ED अधिकारियों के नाम पर छापेमारी से दहशत में बुलियन कारोबारी

Last Updated- January 24, 2023 | 8:15 PM IST
Rs.2000 note

देश में सोने चांदी के कारोबार की सबसे बड़ी मंडी झावेरी बाजार फर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी ने कारोबारियों में दहशत भर दी।

पिछले कुछ दिनों से कारोबारियों की तरफ से लगातार यह शिकायत की जा रही थी कि कुछ लोग ईडी और आयकर अधिकारियों के नाम पर कारोबारियों से वसूली कर रहे हैं।

इस पर कुछ दिन पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सख्त बयान देते हुए कहा था कि कारोबारियों को परेशान करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा…..इससे राज्य में निवेश प्रभावित हो रहा है।

अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 में जिस तरह 26 फर्जी सीबीआई अफसरों ने मिलकर एक सर्राफा व्यापारी की दुकान पर छापेमारी की थी और करोड़ों रुपये के हीरे जवाहरात लूटकर चंपत हो गए थे। बिल्कुल, उसी अंदाज में सोमवार शाम को झावेरी बाजार में नकली ईडी अधिकारी बनकर छापे डाले गए और करोड़ों रुपये लूटकर फर्जी अफसर रफूचक्कर हो गए।

फिलहाल महाराष्ट्र में ईडी का नाम लेने पर ही व्यापारियों और नेताओं के पसीने छूट जाते हैं। इसी खौफ का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने फर्जी ईडी अधिकारी बनकर इतनी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल इस घटना से पूरे झावेरी  बाजार में हड़कंप मचा हुआ है।

इस सनसनीखेज मामले की पुलिस ने शुरू की है। फ़िलहाल इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जिसने एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लुटेरों ने ईडी की टीम बताकर छापेमारी शुरु की।

सर्राफा व्यापारी के दफ्तर में मौजूद एक कर्मचारी को हथकड़ी भी पहनाने की बात सामने आई है। जिसके बाद आरोपियों ने 25 लाख रुपए नगद और तीन किलो सोना लेकर वहां से चले गए। सोने की कुल कीमत एक करोड़ सत्तर लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394, 506(2), 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

फिलहाल पुलिस दुकान और आसपास के सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश और शिनाख्त में जुटी हुई है। कारोबारियों का कहना है कि कोविड के बाद से इस तरह की घटनाएं बढ़ गई। ईडी के नाम पर लोगों को परेशान किया जाता है। इसकी शिकायत पुलिस और सरकार तक की गई है।

झावेरी बाजार, कालबादेवी, भूलेश्वर, जैसे इलाकों में ईडी के नाम पर ब्लैकमेल की घटनाएं कारोबारियों को लम्बे समय से परेशान कर रही है। जिसके कारण दक्षिण मुंबई के कालबादेवी क्षेत्र के व्यापारी अक्सर ही वसूली की शिकायत करते रहते हैं। कई कपड़ा कारोबारी गुजरात के सूरत, अहमदाबाद या कर्नाटक चले गए हैं।

कारोबारियों की शिकायतें सुनने के बाद कुछ दिन पहले ही राज्य के उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि जो भी निवेशकों या फिर कारोबारियों को परेशान करेगा, उस पर पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। वह चाहे किसी भी राजनीतिक दल का हो या फिर किसी भी जाति अथवा धर्म का।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में निवेश आने वाला है, जिसमें हम सभी को सहयोग करना है, क्योंकि इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। राज्य में कारोबारियों और निवेशकों को परेशान करने वाला एक ब्लैकमेलर ग्रुप है, जिससे पुलिस कड़ाई से निपटेगी। ब्लैकमेल करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

First Published - January 24, 2023 | 8:03 PM IST

संबंधित पोस्ट