उद्योग

मुकेश अंबानी का भारत को मनोरंजन हब बनाने का लक्ष्य

भारत का मीडिया उद्योग अगले दशक में 100 अरब डॉलर तक पहुंचेगा, अंबानी ने वैश्विक अवसरों के बारे में बताया।

Published by
रोशिनी शेखर   
Last Updated- May 01, 2025 | 11:07 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया का मनोरंजन हब बन जाएगा। मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) में अपने मुख्य भाषण में देश के दिग्गज उद्योगपति ने कहा, ‘ हम वैश्विक मीडिया पुनर्जागरण के ऐसे दौर से गुजर रहे हैं, जब भू-आर्थिक और प्रौद्योगिक जैसे दो व्यापक कारकों ने रचनात्मक उद्योग के पूरे परिदृश्य को बदल दिया है।’

उन्होंने कहा कि दुनिया की 85 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले विकासशील देशों की आर्थिक शक्ति तेजी से बढ़ रही है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में मीडिया और मनोरंजन उत्पादों का अधिकांश निर्माण तथा खपत एशिया, अफ्रीका एवं दक्षिण अमेरिका में होगा। इसमें भी भारत एक ऐसी वास्तविक ताकत है, जिसकी संस्कृति और कला दुनिया को एकजुट करने का माद्दा रखती है।

अंबानी ने कहा कि भारत का मीडिया और मनोरंजन उद्योग 28 अरब डॉलर का है और अगले दशक में यह आसानी से 100 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है, जिससे कई क्षेत्रों में रोजगार और उद्यमशीलता के व्यापक अवसर पैदा होंगे।

अंबानी ने कहा, ‘इस तरह व्यापक संभावनाओं को देखते हुए भारत को अपने यहां अत्याधुनिक कंटेंट क्लस्टर में निवेश करना चाहिए। इसे एनिमेशन, वीएफएक्स और अन्य टेक्नॉलजी में अपने प्रतिभाशाली युवाओं के बड़े में से 10 हजार लोगों को प्रशिक्षित करना चाहिए और आईपी क्रिएशन, एआई पावर्ड इनोवेशन तथा गेमिफिकेशन को प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि देश के शीर्ष और सर्वश्रेष्ठ कंटेंट क्रिएटर को दुनिया को एक बाजार के रूप में देखना शुरू कर देना चाहिए। वे अभी से वैश्विक दर्शकों के लिए कंटेंट बनाना शुरू करें।

First Published : May 1, 2025 | 11:07 PM IST