उद्योग

Adani Power करेगी लैंको अमरकंटक पावर का अधिग्रहण

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि लैंको अमरकंटक पावर के ऋणदाताओं की समिति ने अदाणी पावर द्वारा सौंपी गई समाधान योजना को मंजूरी दे दी है

Published by
अमृता पिल्लई   
Last Updated- March 05, 2024 | 10:58 PM IST

अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाली कंपनी अदाणी पावर ने आज घोषणा की कि लैंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण के लिए उसकी समाधान योजना को ऋणदाताओं ने मंजूरी दे दी है और उसे इस बारे में आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ है। अदाणी पावर तेजी से अपनी क्षमता बढ़ाने की संभावना तलाश रही है और ऋणशोधन अक्षमता समाधान प्रक्रिया के तहत चालू वित्त वर्ष में यह कंपनी का दूसरा अधिग्रहण सौदा है।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि लैंको अमरकंटक पावर के ऋणदाताओं की समिति ने अदाणी पावर द्वारा सौंपी गई समाधान योजना को मंजूरी दे दी है। उसे लैंको इकाई के समाधान पेशेवर से आशय पत्र भी मिला है। लैंको अमरकंटक के लिए ऋणशोधन क्षमता प्रक्रिया 2019 में शुरू की गई थी। अदाणी पावर ने इसका खुलासा नहीं किया कि उसने इसके लिए कितनी रकम की बोली लगाई थी।

लैंको अमरकंटक पावर 300-300 मेगावॉट क्षमता की दो ताप बिजली संयंत्र का संचालन कर रही है। कंपनी के ये दोनों संयंत्र छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में है। कुल 600 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाले इन संयंत्रों ने हरियाणा और मध्य प्रदेश की सरकारी बिजली वितरण कंपनियों के साथ दीर्घकालिक बिजली खरीद का करार किया है।

ऋणशोधन अक्षमता प्रक्रिया के माध्यम से अदाणी पावर का इस साल यह दूसरा अधिग्रहण है। पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने कहा था कि अदाणी पावर के एक कंसोर्टियम को कोस्टल एनर्जेन के लिए समाधान पेशेवर से आशय पत्र मिला था। इसके लिए कंसोर्टियम ने 3,450 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। कोस्टल एनर्जेन तमिलनाडु में 600-600 मेगावॉट क्षमता के दो बिजली संयंत्र चलाती है।

कंपनी ने अपनी क्षमता मौजूदा 15,250 मेगावाट से बढ़ाकर 21,150 मेगावाट करने की योजना बनाई थी। इसके लिए कंपनी ने खुद के संयंत्रों का विस्तार करने के साथ ही अधिग्रहण का भी विकल्प रखा है।

भारत में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए कोयले से चलने वाली तान बिजली संयंत्रों की ओर फिर से बिजली क्षेत्र का रूझान बढ़ा है। अधिकतम मांग के दौरान बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने में ताप बिजली संयंत्रों की अहम भूमिका रही है।

दिसंबर 2023 तक अदाणी पावर पर कुल 31,162 करोड़ रुपये का कर्ज था, जो पिछले वित्त वर्ष के अंत में 42,353 करोड़ रुपये था। कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने कहा था कि कंपनी मौका मिलने पर कर्ज भुगतान की संभावना तलाशेगी।

First Published : March 5, 2024 | 10:58 PM IST