facebookmetapixel
AI कंपनियों में निवेश की होड़: प्रोसस ने भारत में बढ़ाया अपना इन्वेस्टमेंट, अरिविहान और कोडकर्मा भी शामिलBalaji Wafers की 10% हिस्सेदारी खरीदने की होड़, कई दिग्गज PE फर्में दौड़ मेंडेरी सेक्टर पर अमेरिकी रुख में नरमी का संकेत, प्रीमियम चीज पर जोरदेश का स्मार्टफोन निर्यात ₹1 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम से भारत बना ग्लोबल मोबाइल हबसरकार का बड़ा कदम: डेटा सेंटर डेवलपर्स को 20 साल तक टैक्स छूट का प्रस्तावनिवेशकों के लिए अलर्ट: चांदी बेच मुनाफा कमाएं, साथ ही अपना पोर्टफोलियो भी दुरुस्त बनाएंPM मोदी बोले- ऊर्जा जरूरतों के लिए विदेशी निर्भरता घटानी होगी, आत्मनिर्भरता पर देना होगा जोरEditorial: E20 लक्ष्य समय से पहले हासिल, पर उठे सवाल; फूड बनाम फ्यूल की बहस तेजअमित शाह बोले- हिंदी को विज्ञान-न्यायपालिका की भाषा बनाना समय की जरूरत, बच्चों से मातृभाषा में बात करेंडिजिटल दौर में बदलती हिंदी: हिंग्लिश और जेनजी स्टाइल से बदल रही भाषा की परंपरा

गंगवाल फैमिली बेच सकती है एयरलाइन में हिस्सेदारी, खबर के बाद लुढ़के Indigo के शेयर

इंटरग्लोब एविएशन को जनवरी से मार्च तिमाही में 919 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था जबकि ऑपरेशन से रेवेन्यू 76.5 फीसदी बढ़कर 14,161 करोड़ रुपये हुआ।

Last Updated- June 13, 2023 | 11:59 AM IST
indigo

IndiGo Airlines: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के को-फाउंडर गंगवाल परिवार एयरलाइंस में से अपनी 5 से 8 फीसदी तक की हिस्सेदारी बेच सकता है। खबरों के मुताबिक, राकेश गंगवाल और उनका परिवार 15 जुलाई तक अपनी हिस्सेदारी करीब 7500 करोड़ रुपये तक में बेच सकता है।

मार्च तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश गंगवाल के पास इंटरग्लोब एविएशन की 13.23 फीसदी स्टेक हैं और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल के पास 2.99 फीसदी की हिस्सेदारी है । इसका मतलब है कि गंगवाल परिवार की 16.22 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, उनके चिंकरपु फैमिली ट्रस्ट (Chinkerpoo Family Trust) के पास 13.5 फीसदी की हिस्सेदारी है।

बता दें कि इस साल फरवरी में शोभा गंगवाल ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 2900 करोड़ रुपये में बेची थी।

वहीं, इंटरग्लोब एविएशन को जनवरी से मार्च तिमाही में 919 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था जबकि ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 76.5 फीसदी बढ़कर 14,161 करोड़ रुपये हुआ।

हालांकि, गंगवाल परिवार के इंटरग्लोब एविएशन में हिस्सेदारी कम करने की खबर आने के बाद से कंपनी के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर 2.88 फीसदी की गिरावट के साथ 2392 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।

बीते साल, फरवरी 2022 में, इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने तत्काल प्रभाव से डॉयरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसा कहा जा रहा था कि कंपनी के दूसरे को-फाउंडर राहुल भाटिया के साथ विवाद होने के कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था।

राकेश गंगवाल ने IndiGo Airlines बोर्ड को एक पत्र में कहा था कि वह इंटरग्लोब एविएशन में अपनी हिस्सेदारी को अगले पांच या उससे अधिक वर्षों में कम कर सकते हैं।

First Published - June 13, 2023 | 11:59 AM IST

संबंधित पोस्ट