facebookmetapixel
Budget 2026: महत्वपूर्ण तिथियां, इकोनॉमिक सर्वे से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक; जानें बजट से जुड़ी हर जरूरी बातेंMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसलेZerodha के इस म्युचुअल फंड से अब मिनटों में निकाल सकेंगे पैसा, शुरू हुई 24×7 इंस्टेंट विदड्रॉल सुविधाअदाणी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट, अमेरिका से आई खबर ने मचाई खलबली; 9% तक लुढ़केगौतम अदाणी पर अमेरिकी शिकंजा: समन न पहुंचा तो SEC ने अदालत से मांगी वैकल्पिक अनुमतिगोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए

गंगवाल फैमिली बेच सकती है एयरलाइन में हिस्सेदारी, खबर के बाद लुढ़के Indigo के शेयर

इंटरग्लोब एविएशन को जनवरी से मार्च तिमाही में 919 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था जबकि ऑपरेशन से रेवेन्यू 76.5 फीसदी बढ़कर 14,161 करोड़ रुपये हुआ।

Last Updated- June 13, 2023 | 11:59 AM IST
indigo

IndiGo Airlines: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के को-फाउंडर गंगवाल परिवार एयरलाइंस में से अपनी 5 से 8 फीसदी तक की हिस्सेदारी बेच सकता है। खबरों के मुताबिक, राकेश गंगवाल और उनका परिवार 15 जुलाई तक अपनी हिस्सेदारी करीब 7500 करोड़ रुपये तक में बेच सकता है।

मार्च तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश गंगवाल के पास इंटरग्लोब एविएशन की 13.23 फीसदी स्टेक हैं और उनकी पत्नी शोभा गंगवाल के पास 2.99 फीसदी की हिस्सेदारी है । इसका मतलब है कि गंगवाल परिवार की 16.22 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, उनके चिंकरपु फैमिली ट्रस्ट (Chinkerpoo Family Trust) के पास 13.5 फीसदी की हिस्सेदारी है।

बता दें कि इस साल फरवरी में शोभा गंगवाल ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 2900 करोड़ रुपये में बेची थी।

वहीं, इंटरग्लोब एविएशन को जनवरी से मार्च तिमाही में 919 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था जबकि ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 76.5 फीसदी बढ़कर 14,161 करोड़ रुपये हुआ।

हालांकि, गंगवाल परिवार के इंटरग्लोब एविएशन में हिस्सेदारी कम करने की खबर आने के बाद से कंपनी के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर 2.88 फीसदी की गिरावट के साथ 2392 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।

बीते साल, फरवरी 2022 में, इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने तत्काल प्रभाव से डॉयरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसा कहा जा रहा था कि कंपनी के दूसरे को-फाउंडर राहुल भाटिया के साथ विवाद होने के कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था।

राकेश गंगवाल ने IndiGo Airlines बोर्ड को एक पत्र में कहा था कि वह इंटरग्लोब एविएशन में अपनी हिस्सेदारी को अगले पांच या उससे अधिक वर्षों में कम कर सकते हैं।

First Published - June 13, 2023 | 11:59 AM IST

संबंधित पोस्ट